प्रदेश में विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के संविलियन की मांग का प्रदेश के भाजपा खेमे के सांसदों ने भी समर्...
प्रदेश में विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के संविलियन की मांग का प्रदेश के भाजपा खेमे के सांसदों ने भी समर्थन किया है तथा इनके संविलियन के लिए राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को पत्र भेजा है।
भिलाई। असल बात न्यूज़।
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने प्रदेश भर में आंदोलनरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का संविलियन करने के लिए राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी एस सिंह देव को पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलाव के कठिन समय में तमाम और असुविधाओं, कठिनाइयों से जूझते हुए इन् संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो ने आम जनता की सेवा की है। ऐसे में इनका संविलियन किया जाना चाहिए।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के संविलियन के लिए लिखे गए इस पत्र में बिलासपुर के सांसद अरुण साव तथा रायगढ़ की सांसद श्रीमती गोमती साय ने भी संयुक्त रुप से अपनी बात कही है। इन सांसदों द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की मांग के समर्थन में स्वास्थ्य मंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग के 10, हजार से अधिक कर्मचारी अभी अपने संविलियन की मांग को लेकर प्रदेश में आंदोलनरत है। ये वही कर्मचारी है जो कि पिछले 6 महीने से महामारी के संक्रमण के फैलाव के समय में अपनी जान जोखिम में डालकर आम जनता की सेवा कर रहे हैं। राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा के लिए कोई भी इंतजाम भी नहीं किया है।
पत्र में कहा गया है कि चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के संविलियन का वादा किया है। प्रदेश में पार्टी की सरकार बने 2 साल होने जा रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के संविलियन के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है जिससे इन कर्मचारियों में सरकार के प्रति नाराजगी है और इन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।