Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अवैध दारू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

  दारु तस्कर,  छत्तीसगढ़ को दारू से पाटने की कोशिश में लगे हुए हैं।दारू माफिया के लोगों को बाहर से लाकर, राज्य में दारू बेचने में लाखों करोड...

Also Read

 दारु तस्कर,  छत्तीसगढ़ को दारू से पाटने की कोशिश में लगे हुए हैं।दारू माफिया के लोगों को बाहर से लाकर, राज्य में दारू बेचने में लाखों करोड़ों की कमाई हो रही है। अभी lockdown में दारु की दुकाने भी बंद रखना तय किया गया है। ऐसे में दारू माफिया के लोग चारों तरफ, बाहर से दारू लाकर बेचने की कोशिश में लगे हुए हैं।बड़े पैमाने पर जो अवैध रूप से दारू बिक रही है उसमें इन्हीं तस्करों की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका बताई जाती है। 

रायपुर, भिलाई। असल बात न्यूज़।

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाई : लॉकडॉउन के दौरान दूसरे राज्य की मदिरा लाते दो व्यक्ति गिरफ्तार

1.80 लाख कीमत की 28 पेटी मदिरा सहित वाहन जप्त


छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी आयुक्त रायपुर छत्तीसगढ़  निरंजन दास एवम प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन  ए पी त्रिपाठी  द्वारा अन्य प्रांत के मदिरा परिवहन में रोक लगाने हेतु आदेशित किया गया है। इसी क्रम में कलेक्टर कबीरधाम  रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी कबीरधाम  जीपीएस दर्दी के निर्देशन में,  मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले  से मदिरा परिवहन होने की सूचना मिलने पर त्वरित गति से कड़ी कार्रवाई की गई और अवैध रूप से बड़े पैमाने पर लाई जा रही दारू पकड़ी गई ।



 दूसरे राज्य से अवैध रूप से दारू यहां लाए जाने की सूचना मिलने पर  तत्काल आबकारी विभाग कबीरधाम के द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी नितिन कुमार खंडूजा के निर्देशन में एक टीम द्वारा नाका लगाकर सहसपुर लोहारा पेट्रोल पंप की तिराहा में वाहन क्रमांक सीजी 04 एच 4977 शेवरलेट एवीओ V5  को रोककर तलाशी लेने पर मध्यप्रदेश में विक्रय हेतु निर्मित  विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की 21 पेटी, मैकडॉवेल नंबर वन 3 पेटी ,रॉयल स्टैग 3 पेटी व 1 पेटी रॉयल चैलेंज व्हिस्की  कुल 28 पेटी /252 बल्क मदिरा बरामद कर कब्जे आबकारी लिया गया।  उक्त 28 पेटी जब्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग180000 है, । मौके पर वाहन चालक संजय वर्मा पिता ददन वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी हथखोज भिलाई 3 जिला दुर्ग तथा एक अन्य व्यक्ति विजय कुमार यादव पिता रामविलास यादव उम्र 26 वर्ष निवासी देवादा जिला राजनांदगांव को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) व 36 के तहत गिरफ्तार किया गया एवम रिमांड में जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में कुल जब्ती 150000 की वाहन सहित लगभग  ₹330000 की है ।

उपरोक्त कार्यवाही में  आबकारी उपनिरीक्षक   नागेश राज श्रीवास्तव,योगेश सोनी, मनीष कुमार साहू व तुलेश देशलहरें तथा आरक्षक हेमचंद कौशिक व ड्राइवर डायमंड साहू इत्यादि की भूमिका रही।