विशेषज्ञ दल द्वारा जिला जेल का किया गया निरीक्षण कवर्धा, असल बात न्यूज़ कवर्धा के जिला स्तरीय गठित विशेषज्ञ दल द्वारा जिला जेल का निरीक्ष...
विशेषज्ञ दल द्वारा जिला जेल का किया गया निरीक्षण
कवर्धा, असल बात न्यूज़
कवर्धा के जिला स्तरीय गठित विशेषज्ञ दल द्वारा जिला जेल का निरीक्षण किया गया। विशेषज्ञ दल के सदस्यों ने जिला जेल के सहायक अधीक्षक से जेल मे निरूध्द बंदियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली ।
विशेषज्ञ दल द्वारा किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं आदर्श नियम 2016 की विस्तृत जानकारी देते हुए निरूद्ध बंदियों के देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चें जिन्हे संरक्षण की आवश्यकता हो या 18 वर्ष से कम उम्र के बालक जो निरूद्ध हो की जानकारी ली गई। जिससें दल द्वारा एक बालक को चिन्हांकित किया, जिसके आयु सत्यापन की कार्यवाही जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम की जा रही है। चिन्हांकित बालक की आयु 18 वर्ष से कम होने की स्थिति मे बालक को विशेषज्ञ दल द्वारा किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत् संम्प्रेषण गृह स्थांनांतरित कर सुरक्षा प्रदान करने की प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान
विशेषज्ञ दल द्वारा सामाजिक दूरी एवं कोविड-19 संक्रमण के बचाव संबंधित सुरक्षा उपयों का पालन किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री सत्यनारायण राठौर, सहायक अधीक्षक जिला जेल श्री योगेश बंजारे, संरक्षण अधिकारी कु. क्रान्ति साहू, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड श्री गजाधर दास वैष्णव, श्री धर्मेन्द कुमार दुबे सहित समाज कल्याण विभाग एवं जिला जेल के कर्मचारी उपस्थित थे।