टेस्ट फिफ्टी प्लस, पचास से अधिक आयु वाले कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के चिन्हांकन के लिये चलेगा विशेष अभियान फीवर सेंटर में दिये गए तीन घ...
टेस्ट फिफ्टी प्लस, पचास से अधिक आयु वाले कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के चिन्हांकन के लिये चलेगा विशेष अभियान
फीवर सेंटर में दिये गए तीन घंटे आपकी जिंदगी आसानी से बचा सकते हैं
दुर्ग । असल बात न्यूज़।
टेस्ट फिफ्टी प्लस, पचास से अधिक आयु वाले कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के चिन्हांकन के लिए विशेष अभियान चलेगा। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जितने जल्दी इस वर्ग में बीमारी की पहचान होगी, इसे नियंत्रित करने की दिशा में कार्य किया जा सकेगा। थोड़ी भी देर होने पर संक्रमण फैल जाता है। साथ ही उन्होंने पचास वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि सर्दी-खांसी, बुखार, गले में खराश जैसे कोरोना के लक्षण प्रगट होते ही जांच कराएं। फीवर सेंटर में दिये गए तीन घंटे आपकी जिंदगी बचा सकते हैं।
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के लक्षण प्रगट होते ही टेस्ट करा लेने और इसकी पहचान हो जाने से आरंभिक स्थिति में इसे नियंत्रित करना आसान होता है। समय बीतने पर इसका दुष्प्रभाव फेफड़ों में फैलने लगता है और आक्सीजन की दिक्कत महसूस होने लगती है तथा जीवन में संकट आ जाता है। जैसे ही लक्षण दिखे, बिना समय गंवाये आसपास के फीवर सेंटर में जाएं। ऐसे 40 फीवर सेंटर जिले में कार्यरत हैं। हो सकता है कि इसमें आपको अपना दो-तीन घंटे देना पड़े लेकिन आने वाले लंबे जीवन के लिए यह समय बहुत अमूल्य है। इस समय की गई थोड़ी भी लापरवाही आपकी जान पर बन आएगी। कलेक्टर ने ऐसे लक्षण वाले युवाओं से भी अपील की है कि टेस्ट कराएं। टेस्ट कराने से उनकी पहचान होगी, वे भी जल्द स्वस्थ हो पाएंगे और अपने घर के बुजुर्गों और गंभीर बीमारी वाले परिजनों को भी कोरोना के संक्रमण से बचा सकेंगे। कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा कि लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की गई है। जिला अस्पताल में भी फीवर सेंटर बढ़ाये गए हैं। होम आइसोलेशन की सुविधा भी है और मानिटरिंग भी की जा रही है। प्रारंभिक स्टेज में पकड़ में आ जाने पर कोरोना को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। किसी भी सूरत में समय न गंवाये। सर्दी खांसी, बुखार से जुड़ा हुआ कोई भी लक्षण कोरोना हो सकता है। कलेक्टर ने कहा कि आपके देखभाल के लिए होम आइसोलेशन कंट्रोल सेंटर में पूरी टीम तैयार की गई है। कोविड केयर सेंटर में यह सुविधा दी गई है। विशेषज्ञों की टीम इसकी मानिटरिंग कर रही है। बिना समय गंवाये टेस्ट कराएं। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह पालन करें। अपने परिचितों से भी मिलने में मास्क लगाये रखना न भूलें। बेवजह भीड़ वाली जगहों पर न जाएं। कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिन लोग होम आइसोलेटेड हैं उनके परिवारों को सामान आदि की जरूरत पड़ सकती है। पड़ोसी उनके घर के सामने यह चीजें छोड़ सकते हैं। होम आइसोलेटेड लोगों की दवाओं आदि की पूरी व्यवस्था और उनके स्वास्थ्य की निगरानी जिला प्रशासन की टीम कर रही है।