श्रीमती श्वेता मिश्रा को प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव बनाए जाने पर बधाइयां देने उमड़ा हुजूम, महापौर व विधायक देवेंद्र यादव ने भी उन्हें शुभ...
श्रीमती श्वेता मिश्रा को प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव बनाए जाने पर बधाइयां देने उमड़ा हुजूम, महापौर व विधायक देवेंद्र यादव ने भी उन्हें शुभकामनाएं
भिलाई. असल बात न्यूज़.
कांग्रेस नेत्री श्रीमती श्वेता मिश्रा को प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक उन्हें बधाई दे रहें है.। भिलाई के विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने उन्हें इस पद पर मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे पिछले कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी में महिला कार्यकर्ता के रूप में विशेष रूप से महिलाओं व जनता के हित में काम कर रही हैं .।
महापौर देवेंद्र यादव ने उन्हें शुभकामना देते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना काल के इस दौर में उन्होंने विशेष रूप से लोगों को सैनिटाइजर, मास्क व अन्य सामग्रियां और खाद्य सामग्रिया वितरित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।उनके इस समर्पण भावना के साथ कार्य करने की क्षमता को देखते हुए कार्यकर्ताओं के द्वारा उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें महत्वपूर्णप पद पर नवाजा जाएगा . उम्मीद के अनुरूप अब उन्हें प्रदेश की महिला कांग्रेस की सचिव बनाए जाने पर प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं मैं इस मनोनयन से जोश व् उत्साह देखने को मिल रहा है व् उनको बधाइयां दी जा रही है.।