रायपुर, दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
पंचायत सचिवों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर में चल रहे आंदोलन के देर रात खत्म जाने की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार इन पंचायत सचिवो के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है इसके बाद इस हड़ताल को खत्म करने का निर्णय लिया गया है।
, प्रदेश के लिए पंचायत सचिवों का हड़ताल टूटना बड़ी खबर है। उल्लेखनीय है कि इस हड़ताल के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक कामकाज लगभग पूरी तरह से ठप हो गया था। कामकाज प्रभावित होने के चलते पिछले दिनों कुछ पंचायत सचिवों को निलंबित भी कर दिया गया था।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज मुलाकात के बाद प्रदेश पंचायत सचिव संघ ने अपनी हड़ताल को स्थगित कर दिया है।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ द्वारा 16 मार्च से काम बंद-कलम बंद अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जा रहा था।