Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

लिंकिग विद लाइफ पर आधारित 6 दिवसीय टीचिंग लर्निंग प्रोग्राम कार्यशाला का आयोजन

  भिलाई । असल बात न्यूज़।।    स्वरूपानंद महाविद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा छह दिवसीय टीचिंग लर्निंग प्रोग्राम का आयोजन  बीएड चतुर्थ सेमेस्...

Also Read

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।।   

स्वरूपानंद महाविद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा छह दिवसीय टीचिंग लर्निंग प्रोग्राम का आयोजन  बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों के लिए किया गया।कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर दुर्गावती मिश्रा ने कहा कि टीचिंग लर्निंग प्रोग्राम के द्वारा विद्यार्थियों में शिक्षण कौशल ,शिक्षण विधि ,शिक्षण सूत्र ,  सू्क्ष्म शिक्षण , शिक्षण तकनीकी से विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षण कर विद्यार्थियों को अधिगम करवाया जा सकता है जिससे विद्यार्थी जल्दी एवं प्रत्यक्ष सीखते हैं।

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर दीपक शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के ट्रेनिंग लर्निंग प्रोग्राम के द्वारा प्रशिक्षण देकर हम कुशल शिक्षक बनाने में मदद कर सकते हैं।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर हंसा शुक्ला ने कहा कि टी एल पी के द्वारा शिक्षक प्रशिक्षणार्थी भविष्य में अपने अध्यापन को ज्यादा सुगम, रुचिकर एवं प्रभावशाली बना सकते हैं।

महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ अजरा हुसैन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों में उत्साह ,उमंग एवं शिक्षण के प्रति आत्मविश्वास का विकास होता है

प्रथम दिवस अच्छे शिक्षक के गुण विषय पर व्याख्यान दिया गया, जिसमें पंकज कुमार, विवेक ठाकुर ,जवाहर लाल वर्मा , इरेंद्र राव मोहिते ,पुरुषोत्तम ने किया।

द्वितीय दिवस सू्क्ष्म शिक्षण विषय पर मनु सिन्हा, पूनम चौहान ,ज्योति जंघेल व योग्यता ने प्रस्तुतीकरण दीया। तृतीय दिवस शिक्षण विधि विषय पर प्रीति सिंह, प्रमोद वर्मा ,युक्ती ,कीर्ति , भावना ने प्रस्तुतीकरण दीया।

चतुर्थ दिवस को शिक्षण कौशल विषय पर आरती ,रोमिका, पेमेश्वरी नेताम, अंशु इक्का ने शिक्षण देकर रुचिकर प्रस्तुतीकरण किया । पंचम दिवस   सहायक शिक्षण सामग्री विषय पर तनु साहू, दीपिका, ईशा सिंह, दीक्षा सिंह ,कामिनी  वर्मा ने प्रभावशाली शिक्षण दिया । प्रत्येक शिक्षण प्रशिक्षण के पश्चात प्रश्नकाल का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रश्न का उत्तर दिया गया जिन प्रश्नों का उत्तर शिक्षक प्रशिक्षlथी नहीं दे रहे थे उन प्रश्नों का समाधान प्राध्यापकों ने किया प्रीति सिंह ने पूछा कि माइक्रोटीचिंग चक्र कितने मिनट का होता है।



इसके जवाब में बताया गया कि माइक्रोटीचिंग का चक्र छत्तीस मिनट का होता है

इस अवसर पर बीएड  के चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थी गण उपस्थित थे जिन्होंने इस अवसर पर लाभ उठाया । शिक्षा  विभाग के समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित थे। मंच का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संयोजिका डॉक्टर पूनम शुक्ला ने किया।