भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग एवं गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर के बीच एक अनुबंध (एमओयू) पर हस्ताक्षर

 

दुर्ग। 

असल बात न्यूज़।।   

भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग एवं गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर ने साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया है. इस बावत् दोनों विश्वविद्यालयों के बीच अनुबंध (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया । 

इस अवसर पर भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलसचिव डॉ वीरेंद्र स्वर्णकार एवं गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। शैक्षणिक गतिविधियों को नया आयाम देने के लिए उपरोक्त संस्थाओ ने साथ काम करने का विचार किया है। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के माननीय प्रभारी कुलपति प्रोफेसर अमित कुमार सक्सेना ने कहा कि इस समझौते से उपरोक्त संस्थाओ के बीच केवल ज्ञान और बौद्धिक संपदा का आदान-प्रदान ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों का संवर्धन भी होगा.  

भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलसचिव डॉ वीरेंद्र स्वर्णकार ने कहा कि भारती विश्वविद्यालय शिक्षा, शोध सहित सांस्कृति व गैर-शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दुर्ग जिले सहित मध्य छत्तीसगढ़ में भारती विश्वविद्यालय विद्यार्थियों व शोधार्थियों के लिए शिक्षा व शोध का केन्द्र बन गया है। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों व शोधार्थियांे हेतु अवसरों को बढ़ाने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों से एमओयू किये हैं।  इससे अकादमिक एवं शोध गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा जो कि छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होगा.

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर यादव ने बताया कि होने से छात्र-छात्राओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।