दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
कल रात अंजोरा के समीप जी रोड पर हुई दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक अत्यंत तेज रफ्तार में थी जो कि एक कार से टकरा गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था जहां उनकी मृत्यु हो जाने की खबर है।
पुलिस प्रशासन तथा अन्य सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलेट बाइक तेज रफ़्तार से सुज़ुकी गाड़ी को रोंग साइड में जा कर लेफ्ट साइड टकराई और बाइक के दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया था। विधिवत कार्यवाही की जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक का न: cg07az9026 और कार का न: mp50ca0698 बताया जा रहा है।
बाइक राजनांदगाँव तरफ़ से आ रही थी एवं दूसरी गाड़ी दुर्ग तरफ़ से जा रही थी तभी शिवनाथ नदी पुल के तरफ़ पृथ्वी पैलेस से पहले अँजोरा साइड एक्सीडेंट हुआ था।
दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक अल्ताफ गनी पिता नसीरुद्दीन उम्र 24 साल निवासी तलपुरी भिलाई और उसके पीछे बैठे लड़के -संदीप आनंदन पिता राधे उम्र 35 साल निवासी रूआबांधा भिलाई की मृत्यु हो गई।