*👉नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही
*👉लोकल नेटर्वक को ध्वस्त करने में मिली बड़ी सफलता
*👉7005 नग नशीली दवाईयों का जखीरा जप्त
दुर्ग, भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
आकाश गंगा सब्जी मण्डी बस स्टैण्ड सुपेला के पास नशीली टेबलेट खपाने पहुंचे एक आरोपी को आज पकड़ा गया है। आरोपी के पास से लगभग 7005 नग नशीली दवाईयों का जखीरा जप्त की गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह आरोपी वहां नशीली दवाइयां बेचने पहुंचने वाला है जिसके बाद तत्काल घेराबंदी की गई और आरोपी को पकड़ लिया गया। कहा जा रहा है कि इस कार्यवाही से नशीली दवाईयों का व्यापार करने वाले लोकल नेटवर्क के एक बड़ी कड़ी को ध्वस्त करने में सफलता मिली है। आरोपी से पूछताछ में नशे के सौदागरों के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है।आरोपी के खिलाफ धारा:- 8, 21, 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरे जैसी सूचना मिली थी उसके अनुसार संदेही के आने वाले स्थान के आस-पास सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात कर निगाह रखा जा रहा था, इसी दौरान बताये गये हुलिया के आधार पर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही के कब्जे से ALPRAZOLAM TABLETS एवं SPASTRANCAN PLUS CAPSUL एक कार्टून व कैरी बैग में कुल 7005 नग को जप्त करते हुए आरोपी जिआउल अलीम उर्फ जिया को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री डाॅ. अभिषेक पल्लव द्वारा नशीली दवाईयों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नशीली दवाईयों के बिक्री करने वाले व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उनकी गतिविधियों पर निगाह रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में सुपेला पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
मुकेश से नशे के सौदागर के पहुंचने की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, श्री निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर रवाना हुए। न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस कार्यवाही से नशीली दवाईयों का व्यापार करने वाले लोकल नेटवर्क के एक बड़ी कड़ी को पुलिस ने ध्वस्त करने में सफलता पाई है।
आरोपी से पुछताछ में आरोपी ने महत्वपूर्ण खुलासे किये है, जिससे उम्मीद है कि बहुत जल्द दुर्ग जिले के नशे के सौदागरो का लोकल नेटवर्क के साथ-साथ अंतराज्यीय गिरोह को भी पकड़ने में पुलिस को सफलता मिलेगी।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक लखेश गंगेश, प्रधान आरक्षक राकेश राय, आरक्षक जुनैद सिद्दीकी, उपेन्द्र सिंह, विशाल सिंह, कपिल चैधरी, सुरेन्द्र गिरी, श्यामजी मिश्रा, अभय शुक्ला का विशेष योगदान रहा।
*जप्ती:- 01. ALPRAZOLAM TABLETS 4125 नग कीमती 10012 रूपये 02. SPASTRANCAN PLUS CAPSUL 2880 नग कीमती 10012 रूपये कुल 7002 नग कैप्सुल नगदी रकम 250 रूपये जुुमला कीमती 28982 रूपये*
*गिरफ्तार आरोपी:- जिआउल अलीम उर्फ जिया पिता मंशुर अलीम माफिदार उम्र 37 साल निवासी सुभाष नगर तलवार बिल्डींग रमेश ठेकेदार के पास पद्मनाभपुर जिला दुर्ग छ.ग.