राजस्थान में PM मोदी की चुनावी साल में पहली बड़ी सभा, दो लाख भीड़ जुटाने का टारगेट, इस धार्मिक कार्यक्रम में करेंगे PM शिरकत

 


 भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में रोजगार मेले के आयोजन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे। नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 71,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इसी क्रम में भोपाल में भी कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे।

मध्यप्रदेश में बीजेपी का बूथ माइक्रो मैनेजमेंट प्लान

बीजेपी ने बूथ से बूथ मिलाकर अपनी चुनावी टीम तैयार की है। सौ फीसदी समर्पित पन्ना प्रमुखों अब मैदान में उतरकर काम करेंगे। मध्यप्रदेश में बूथ विस्तारक अभियान 2.O पूरा हुआ है। बूथ सशक्तिकरण अभियान में बीजेपी ने बूथ कार्यकर्ता तैयार किए है। कुल 64,100 बूथों पर नियुक्ति हुई है जिसमें 63,005 बूथ अध्यक्ष, 61,407 महामंत्री, 60,407 बीएलए बनाए गए है। करीब 9 लाख बूथ समिति अध्यक्ष बने हैं। 11 लाख से भी अर्ध पन्ना प्रमुख बनाए गए हैं। हर मतदाता और हर बूथ पर अब बीजेपी के कार्यकर्ता तैनात हुए हैं। बीजेपी कई चुनावों में पन्ना प्रमुख की मदद से चुनाव जीतती आ रही है।

चुनावी साल में संघ एमपी में ऐक्टिव

एक महीने के अंदर ही संघ प्रमुख मोहन भागवत का दूसरी बार एमपी दौरा हो रहा है। संघ प्रमुख 16 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान बुरहानपुर जिले के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पहले दिन महाजनपेठ स्थित गोविंद नाथ महाराज की समाधि स्थल के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में शामिल होंगे। समाधि स्थल के साथ निर्मित नए श्रीराम मंदिर का दर्शन करेंगे। संघ के संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार 1937 में बुरहानपुर आए थे और इसी स्थान पर जिले की पहली शाखा लगी थी। भागवत नाथ संप्रदाय के भक्तजनों को भी संबोधित करेंगे। लोधीपुरा स्थित ऐतिहासिक और बड़ी संगत गुरुद्वारे में माथा टेकेंगे। 17 अप्रैल को डॉक्टर हेडगेवार स्मारक समिति के नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। सरसंघचालक मोहन भागवत इस दौरान स्वयं सेवकों को भी संबोधित करेंगे।