Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

MP में लंपी वायरस का अलर्ट: प्रदेश के चार हजार गोवंश में दिखे लक्षण

  भोपाल। मध्य प्रदेश में पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने लंपी वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है। बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और रीवा जिले में गोवं...

Also Read

 

भोपाल। मध्य प्रदेश में पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने लंपी वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है। बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और रीवा जिले में गोवंश में लंपी वायरस के लक्षण दिखे हैं। इसके बाद विभाग ने प्राथमिक रूप से टीकाकरण और इलाज के साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है। वहीं, पशुओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग की तरफ से बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और रीवा समेत सभी जिलों को एडवाइजरी जारी की गई है। गोवंश में चार हजार लंपी वायरस के लक्षण मिले हैं। पशु चिकित्सा विभाग ने गोवंश पालकों से अपील की है कि संक्रमित गोवंश को स्वस्थ गोवंश से दूर रखें। मच्छर और मक्खी को दूर रखने के लिए धुआं या अन्य प्रबंध करें। पशु चिकित्सा विभाग की टीम प्रदेश में दौरे कर रही है।

बताया जा रहा है कि लंपी वायरल से मार्च से लेकर अभी तक 20 गोवंश की मौत हुई है। महाराष्ट्र की ओर से वायरस के फैलने की संभावना जताई जा रही है। इसलिए गोवंश को बचाने के लिए पशु चिकित्सा विभाग ने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। ताकि ये वायरल फ़ैल ना सके।