लखनऊ. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई एवं पूर्व
विधायक अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज समेत समूचे उत्तर प्रदेश में
सतर्कता बढा दी गयी है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार अतीक अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में धारा
144 लागू कर दी गयी है। पुलिस बल शहर में संदिग्ध वाहनो की तलाशी ले रहे
हैं। एहतियात के तौर पर उमेश पाल के घर की सुरक्षा बढा दी गयी है। वारदात
को अंजाम देने वाले तीन युवकों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
पूरे प्रदेश में सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और प्रशासनिक
अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की और अतीक और अशरफ की सुरक्षा में
तैनात 17 पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिये। वारदात
की जांच के लिये तीन सदस्यीय आयोग के गठन के भी निर्देश दिये गये है।
गौरतलब है कि शनिवार देर रात मीडियाकर्मियों के वेश में आये तीन
बंदूकधारियों ने अतीक और अशरफ की उस समय हत्या कर दी जब उन्हे पुलिस
अभिरक्षा में नियमित जांच के लिये अस्पताल ले जाया जा रहा था।