Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कपिल शर्मा संग कब काम करेंगे सुनील ग्रोवर? शाहरुख खान की जवान पर भी किया रिएक्ट

  बॉलीवुड एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने एक ओर जहां अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है तो दूसरी ओर उनकी कॉमेडी को आज भी फै...

Also Read

 


बॉलीवुड एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने एक ओर जहां अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है तो दूसरी ओर उनकी कॉमेडी को आज भी फैन्स याद करते हैं। सुनील ग्रोवर इन दिनों जी5 की सीरीज यूनाइटिड कच्चे को लेकर चर्चा में हैं। इसके प्रमोशन के दौरान सुनील ने कई टॉपिक्स पर बात की और ऐसे में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) संग दोबारा काम करने से लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) तक पर उन्होंने रिएक्ट किया।

कपिल शर्मा संग काम पर क्या बोले सुनील
कपिल शर्मा के शो पर काम करने की बात हिन्दुस्तान टाइम्स से सुनील ग्रोवर ने कहा,'अभी तो ऐसा कोई... या तो आप पुछवालो फिर...। अभी मैं भी बिजी हूं, जो भी मैं कर रहा हूं और वो भी। मैं भी अच्छा कर रहा हूं और वो भी। मैंने नॉन फिक्शन काम को बहुत एन्जॉय किया है, वहीं अब मैं फिक्शन को एन्जॉय कर रहा हूं। बतौर परफॉर्मर में इसको एन्जॉय कर रहा हूं। बाकी अभी कोई और प्लान नहीं है।' बता दें कि इससे पहले हिन्दुस्तान संग इंटरव्यू में सुनील ने कहा था, 'अभी तो कपिल संग काम करने का कोई प्लान नहीं है, हम दोनों ही व्यस्त हैं।'

जवान पर क्या बोले सुनील ग्रोवर
शाहरुख खान की पठान ने ग्लोबली धमाका किया है और उनकी अगली फिल्म जवान है। जवान में सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे और इस बारे में उनसे पूछने पर सुनील ने एचटी से कहा, 'जवान के लिए मैं काफी श्योर हूं और कॉन्फिडेंट हूं। ये शाहरुख खान की फिल्म है तो बड़ी संख्या में लोग इसका इंतजार कर रहे होंगे। मैं जवान की रिलीज का इंतजार कर रहा हूं। बाकी में फिल्म के बारे में कुछ अधिक बता नहीं सकता हूं, क्योंकि फिल्म का प्रोडक्शन अभी भी जारी है।'

क्या हुआ था कपिल और सुनील के बीच
गौरतलब है कि कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर ने गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी के किरदार से दर्शकों का दिल जीता था। उनके इन कैरेक्टर्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, हालांकि एक विवाद के बाद से सुनील और कपिल ने साथ में काम नहीं किया। बताया जाता है कि गुस्से में कपिल ने सुनील को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच लकीरें खिंच गईं। हालांकि धीरे धीरे दोनों के बीच सब ठीक हुआ है, ऐसे में फैन्स दोनों को साथ में देखना चाहते हैं।