बंग्ला नववर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

 

रायपुर। निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन रायपुर शाखा द्वारा बंगाली कालीबाड़ी समिति के प्रांगण में बंग्ला नववर्ष के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें बंगला संगीत एवं कविता पाठ किया गया।संस्था की सांस्कृतिक सचिव श्रीमती रूपाली मुखर्जी के निर्देशन में गीत संगीत प्रस्तुत की गई जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल हुये। कार्यक्रम में ओमियो पाल, कविता पाल, शिप्रा घोष ,झूमा घर, संजीता बवाली, अनुपम लीला दास, शिवांजली, दुर्गा दास घोष, मास्टर कृष्णेन्दू , कृष्ण कली व अन्य कलाकारों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव प्रभात भवाली ने किया। कार्यकम के समापन पर अध्यक्ष सुश्री सुलेखा मुखर्जी ने सबका आभार व्यक्त किया।