मां के द्वारा ही अपने अबोध बच्चे की हत्या कर देने की दिल झकझोर देने वाली घटना

 दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।।  

दुर्ग जिले के नगपुरा गांव में एक दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आ रही है। जिस मां पर बच्चों को सबसे अधिक भरोसा होता है, जो मां बच्चों को संस्कार देती है, जो मां बच्चों का पालन पोषण करती है उस्मा के द्वारा अपने एक 6 माह के बच्चे की हत्या कर देने की जानकारी सामने आ रही है। खबर है कि वह मां मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए बताया है कि नगपुरा कांड में मां ने ही 6 माह के बच्चे की हत्या कर दी है।

माँ मानसिक रोग से पीड़ित प्रतीत होती है और झाड़-फूक में उनका दृढ़ विश्वास था।
 जानकारी के अनुसार यह 6 महीने का बच्चा रात में घर से गायब मिला और बाद में सुबह पास के तालाब में डूबा मिला। 
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने असल बात न्यूज़ को बताया है कि पुलिस इस गंभीर मामले में कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पुलिस  मामले में इस ओर भी जांच कर रही है कि उस आरोपी महिला ने घटना के पहले रात में क्या किसी झाड़-फूंक करने वाले से मुलाकात की थी अथवा नहीं।