दुर्ग, भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
00 नगर संवाददाता
00 सीधे कार्यक्रम स्थल से
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वैशाली नगर और भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में है तो यहां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों में भी भारी उत्साह दिख रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नेहरू नगर गुरुद्वारा सरोवर परिसर जहां की सुबह और शाम को मॉर्निंग वॉक,तथा सैर सपाटा के लिए लोगों की भारी भीड़ एकत्रित होती है में मिलेट्स कैफे का लोकार्पण किया है। भिलाई में यह एक नई चीज होगी। हो सकता है कि मिलेटस कैफे के स्वादिष्ट व्यंजनों से वहां आगे चलकर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिले।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की सुख, समृद्धि की कामना के साथ नेहरु नगर स्थित भगवान राधा कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की।
मंदिर में श्री बांके बिहारी समिति की तरफ से मुख्यमंत्री को शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
भेंट-मुलाकात स्थल पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 04 मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन किया है।
मोबाइल मेडिकल यूनिट में 5 लैब टेस्ट और ऐड किए गए हैं जिनमें सिक्लिंग टेस्ट, विडाल टेस्ट, ब्लड ग्रुप टेस्ट, यूपीटी प्रेगनेंसी टेस्ट और मलेरिया टेस्ट शामिल हैं, इससे चिकित्सा के क्षेत्र में और विस्तार होगा।