भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय रुआबाँधा भिलाई के प्रबंधन विभाग द्वारा सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में सर्टिफिकेट कार्यक्रम प्रोफेशनल बिज़नेस स्किल्स का तृतीय चरण आरंभ हुआ है। सेंट थॉमस महाविद्यालय रुआबाँधा भिलाई लगातार 3 वर्षों से सफलता पूर्वक सर्टिफिकेट कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुसन आर अब्राहम को कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई छात्रों के लिए नवीनतम एवं परिणामस्वरूप सीखने की कला पर विभिन्न कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करता है। कार्यक्रम के उदघाटन दिवस पर सेंट थॉमस महाविद्यालय के वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रतीक कुमार शर्मा ने कला के आत्म आकलन एवं उसके सतत विकास की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। साथ ही उन्होंने अर्थशास्त्र का जीवन में स्थान तथा उसकी उपयोगिता को समझाते हुए कहा कि हमें यदि जीवन में सफल होना है तो नियमित रूप से स्वयं के ज्ञान और गुण को नियमित रूप से बढ़ाना चाहिए। इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन बीबीए विभाग के छात्र संघ द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधन विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री महेंद्र इखार ने दिया।
इस अवसर पर सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज रायपुर के प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष सुश्री प्राची सिंह, सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के प्रबंधन विभाग की सहायक प्राध्यापक सुश्री प्रियंका गंजीर एवं दोनों महाविद्यालयों से कुल मिलाकर 96 छात्र छात्राएं उपस्थित थे।