दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
दुर्ग जिले से दुखद खबर आ रही है। यहां जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्षा श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव का आकस्मिक निधन हो जाने की खबर आ रही है। वे अत्यंत सरल मिलनसार और विनम्र स्वभाव की थी।मुख्यमंत्री ने दुर्ग जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्रीमती शालिनी यादव के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। श्रीमती शालिनी यादव का आज रायपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग जिला पंचायत की अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव का निधन हो गया. शालिनी की तबियत ज्यादा बिगड़ने से 4 अप्रैल को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें रायपुर रामकृष्ण अस्पताल रेफर किया गया था. बताया जा रहा कि हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ है. उनके निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री ताम्रध्वज साहू समेत अन्य नेताओं ने संवेदना व्यक्त करते श्रद्धांजलि दी है.
अध्यक्ष शालिनी यादव का स्वास्थ्य विगत कुछ दिनों से खराब चलने के कारण वो दुर्ग अस्पताल में भर्ती रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रही थी. इसके बाद दुर्ग बहन के यहां रहते कल फिर स्वास्थ्य बिगड़ने पर चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल मे भर्ती कराया गया था, जहां हार्ट अटैक आने और ज्यादा तबियत बिगड़ने पर ग्रीन कारीडोर बनाकर रायपुर रामकृष्ण अस्पताल ले जाया गया था. कुछ समय पूर्व उनका निधन हो गया.
शालिन यादव के पार्थिव शरीर को गृहग्राम बोरई लाने की तैयारी की जा रही है, जहां उनकी अंत्येष्ठि की जाएगी. उनके निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, क्षेत्रीय विधायक व मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कांग्रेसियों, शुभचिंतकों और क्षेत्र के लोगों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते श्रद्धांजली दी है.