छत्तीसगढ़ में कोरोना की औसत पॉजिटिविटी दर 7.61 प्रतिशत पर पहुंच गई, एक की मौत,,

रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर।

 असल बात न्यूज़।।  

छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जाने से यहां औसत पॉजिटिविटी दर 7.63% पर पहुंच गई है। प्रदेश में आज 73 व्यक्ति corona संक्रमित पाए गए जिसके बाद यहां इसके कुल एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 388 हो गई है। राज्य में corona की चपेट में आकर आज एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। कोरोना के संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा अभी भी सख्त कदम नहीं उठाए गए हैं।

 छत्तीसगढ़ में आज  959 सैंपलों की जांच की गई जिसमें प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 7.61 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जांच में 73 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश में 13 जिलो में कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में  कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया हैप्रदेश के 08 जिलों  में corona  के सक्रिय मरीज नहीं है।

 प्रदेश में आज 07 अप्रैल को 13 जिला कबीरधाम, बस्तर, जशपुर, दंतेवाड़ा एवं धमतरी में 01-01, बलौदाबाजार, बेमेतरा, महासमुंद एवं राजनांदगांव से02-02, दुर्ग से 06, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं बिलासपुर से 07-07, रायपुर से40 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में corona का कोई नया मामला नहीं आया है।

प्रदेश में आज 08 जिलों गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, सूरजपुर बलरामपुर, सुकमा,नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है। 



  • असल बात न्यूज़

    सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

     पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

    https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

    ...............


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता