रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर।
असल बात न्यूज़।।
00 Corona update
छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना की टेस्टिंग के लिए लंबी लाइने लगने लगी है। लोग थोड़ा सा भी लक्षण दिखने पर स्वस्फूर्त होकर अपनी जांच कराने पहुंच रहे हैं। आज विभिन्न सेंटरों में 6,606 सैंपलों की जांच की गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण किस रफ्तार से फैल रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक, सर्दी, खासी, सिर दर्द से पीड़ित लोगों की भी कोरोना टेस्ट कराने के लिए लिख रहे हैं। इतने भारी टेस्टिंग में 619 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव केसेस हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ में मैदानी इलाकों में corona तेज रफ्तार से फैल रहा है तो वही दूरस्थ के वनांचल क्षेत्रों में एक तरफ सरगुजा कोरिया सूरजपुर और दूसरी तरफ कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर में इत्यादि जिलों में भी यह तेजी से पैर फैला रहा है।
छत्तीसगढ़ में आज 6606 सैंपलों की जांच में 619 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।आज की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.37 प्रतिशत है। प्रदेश में 27 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए केवल मुंगेली आज एकमात्र जिला रहा है जहां कोई संक्रमित नहीं मिला है।
प्रदेश में आज जिला सुकमा से 2, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 4, बलरामपुर से 4, नारायणप ुर से 5, बस्तर स े 5, गरियाबंद से 6, बीजापुर से 6, जशपुर से 8, जा ंजगीर-चांपा से 8, दंतेवाड़ा से 13, बालोद से 16, महासमुंद से 18, सूरजपुर से 20, का ेरबा से 21, कोरिया से 21, का ेंडागांव से 23, कबीरधाम से 26, बेमेतरा में 26, कांकेर से 27, धमतरी में 31, बलौदाबाजार से 34, बिलासपुर से 35, रायगढ़ से 37, द ुर्ग से 39, सरगुजा से 50, राजनांदगांव से 51, रायपुर से 83 corona संक्रमित पाए गए।
राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या अब बढ़कर 2776 पहुंच गई है। वहीं रायगढ़ जिले में कोरोना की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह संक्रमित दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित था।