रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर।
असल बात न्यूज़।।
दबे पांव बढ़ते-बढ़ते कोरोना छत्तीसगढ़ में अब तेजी से बढ़ने लगा है। एक दिन पहले संडे रविवार छुट्टी के चलते टेस्टिंग भी कम हुई थी तमाम कार्यालय व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद थे, तो अपेक्षाकृत कोरोना के कम मामले सामने आए। आज शासकीय कार्यालयों के खुलने के बाद कोरोना का घातक फैलाव दिखा है। आज पिछले 24 घंटों के दौरान 476 नए मामले सामने आए हैं। तमाम केंद्रों में कोरोना के जांच के लिए लोगों के दिन प्रतिदिन भीड़ बढ़ती जा रही है। प्रदेश के 12 ऐसे जिले हैं जहां आज 20 20 से अधिक नए संक्रमित पाए गए हैं। राजनांदगांव जिले में 50 और रायपुर जिले में 53 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना के यहां जिस तरह से लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं उसे चिंताजनक स्थिति कहा जा सकता है। कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शासन प्रशासन के आगे क्या रणनीति होगी और आम लोगों की नजर लगी हुई है। अधिक टेस्टिंग की वजह से इतने भारी संख्या में नए संक्रमित मिलने के बावजूद प्रदेश में पॉजिटिविटी दर में बढ़ोतरी नहीं हुई है।
ताजा जानकारी के अनुसार आज की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 8.47 प्रतिशत है।
आज प्रदेश भर में 5620 सैंपलो की जांच में 476 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश में 25 जिलो से कोरोना संक्रमित पाए गए । आज जिला जशपुर से 1, बस्तर से 2, नारायणपुर से 3, कबीरधाम से 3, बलरामपुर से 3, दंतेवाड़ा से 5, बीजापुर से 6, जांजगीरसे 7, गरियाबंद से 7, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 14, रायगढ़ से 14, कोरिया से 17, महासमुंद स े 19, बालोद से 20, बलौदा बाजार से 20, धमतरी से 21, सूरजपुर से 25, कांकेर से 27, कोरबा से 28, बेमेतरा से 31, बिलासपुर से 31, दुर्ग से 33, सरगुजा से 36, राजनांदगांव से 50, रायपुर से 53 कोरोना संक्रमित पाए गए। तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
ताजा आंकड़ों में सबसे पहले तो हम उन जिलों को देखते हैं जहां कोरोना दूसरे जिलों की तुलना में तेजी से फैल रहा है। इसमें राजनांदगांव और कांकेर जिले में corona जिस रफ्तार से चल रहा है उससे कई सवाल उठ रहे हैं। इसमें पहला सवाल तो यही सामने है कि महाराष्ट्र प्रदेश की सीमा से सटे होने की वजह से ही तो छत्तीसगढ़ के इन जिलों को अधिक नुकसान नहीं उठाना पड़ रहा है। महाराष्ट्र प्रदेश में कोरोना का घातक फैलाव हो रहा है छत्तीसगढ़ की तुलना में वहां संक्रमण का पहला और काफी अधिक तेज रफ्तार से हो रहा है। हमारे पास जो पूर्व की जानकारी हैं हैं उसमें हमने देखा है कि कोरोना की पूर्व की लहरों में भी राजनांदगांव जिले को अधिक नुकसान उठाना पड़ा था। यह दावे के साथ तो नहीं कहा जा सकता कि महाराष्ट्र प्रदेश से सटे होने की वजह से इस जिले को अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है लेकिन इससे इनकार करने के तर्क भी बहुत अधिक मजबूत नहीं है। इसी तरह से कांकेर जिले में भी महाराष्ट्र से लोगों का आना जाना बना रहता है।
झाड़ देश के कई राज्यों का खासतौर पर महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देशभर में कुल एक्टिव केसेस की संख्या आज बढ़कर 60313 हो गई है।सक्रिय मामले 0.13% हो गए हैं। हालांकि अभी भी corona संक्रमितों के ठीक होने की दर वर्तमान में 98.68% है। पिछले 24 घंटों में 6,313 लोग ठीक हुए हैं, कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,35,772 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में 9,111 नए मामले दर्ज किए गए हैं।