मोती की माला के नाम पर करोड़ों की ठगी, आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

 रायपुर, दुर्ग।

असल बात न्यूज़।।   

आप ज्वेलरी खरीदने आ रहे हैं तो सावधान हो जाइए, बाजार में कई तरह के ठग, ठगी करने के लिए आपका इंतजार कर रहे हैं। और सावधानी नहीं बरती तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। पुलिस ने मोती की माला बनाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के द्वारा हजारों महिलाओं के साथ करोड़ों रुपए की ठगी करने की जानकारी सामने आ रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई शुरू की और नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैकर के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश जाकर आरोपी को पकड़ लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इस ठगी में कई लोगों के शामिल होने की आशंका है। इसके मुख्य आरोपी का नाम सानू कुमार बताया जा रहा है।

जिला पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया है कि इस मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे पटना बिहार से गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने 5000 महिलाओं को अपनी ठगी का शिकार बनाया है।