छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा में सहयोग के उद्देश्य से वैशालीनगर तथा पाटन महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के बीच एमओयू

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।।  


इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशालीनगर व शासकीय चंदुलाल चन्द्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन के राजनीति विज्ञान विभाग के मध्य आगामी 5 सत्रों के लिए एमओयू किया गया। प्रो अमृतेष शुक्ला (सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान) ने जानकारी देते हुए बताया कि कालेज में राजनीति विज्ञान की शिक्षा में गुणवत्ता, विविधता , सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े हुए छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा में सहयोग के उद्देश्य को लेकर पाटन व वैशालीनगर महाविद्यालय के मध्य समझौता करार हुआ है । 

सत्र 2025-26, तक प्रत्येक वर्ष किये जाने वाले कार्यक्रमों का योजना पत्र तैयार किया गया है जिसमे  वैशालीनगर महाविद्यालय के  राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ किरण रामटेके, व पाटन महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग   के विभागाध्यक्ष प्रो जितेंद्र कुमार मंडावी ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर वैशालीनगर महाविद्यालय की  प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम ने अपने उद्बोधन में दोनो महाविद्यालयों को आपसी सहयोग से छात्र हित को लक्ष्य बनाकर कार्य करने पर बल दिया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।इस आयोजन में प्रो अमृतेष शुक्ला, पाटन महाविद्यालय से आइक्यूएसी प्रभारी डॉ आरके वर्मा, अतिथि सहायक प्राध्यापक चंद्रशेखर देवांगन उपस्थित रहे। दोनों महाविद्यालय के एमओयू पर हर्ष व्यक्त करते हुए वैशालीनगर महाविद्यालय तथा  पाटन महाविद्यालय के विभागाध्यक्षों ने  डॉ श्रीमति अल्का मेश्राम तथा  प्राचार्य डॉ. शोभा श्रीवास्तव को उनके मार्गदर्शन एवम सहयोग के लिए आभार दिया।