भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 44,998 है
सक्रिय मामले 0.10% हैं
ठीक होने की दर वर्तमान में 98.71% है
पिछले 24 घंटों में 5,356 लोग ठीक हुए, कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,10,127 हुई
पिछले 24 घंटे में 10,158 नए मामले दर्ज किए गए
दैनिक सकारात्मकता दर (4.42%)
साप्ताहिक सकारात्मकता दर (4.02%)
अब तक कुल 92.34 करोड़ परीक्षण किए गए; पिछले 24 घंटों में 2,29,958 टेस्ट किए गए
विभाग ने सर्दी, खांसी, जुकाम एवं बुखार के लक्षण वाले व्यक्तियों की तत्काल कोविड-19 जांच कराने के लिए कहा है। बुजुर्गों तथा डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, कैंसर, किडनी आदि बीमारियों के पीड़ितों एवं कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचने कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने भीड़-भाड़ एवं कम हवादार वाले स्थानों में मास्क लगाने, खांसते एवं छींकते समय रुमाल या टिश्यू पेपर से मुंह एवं नाक को ढंकने, सर्दी-जुकाम वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचने तथा व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखते हुए समय-समय पर हाथ धोते रहने के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा है।