देश में प्रतिदिन 24 घंटे में दस हजार से अधिक नए मामले की रफ्तार से बढ़ने लगा है corona, Active cases की संख्या 44 हजार 998 पर पहुंची

 भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 44,998 है

सक्रिय मामले 0.10% हैं

ठीक होने की दर वर्तमान में 98.71% है

पिछले 24 घंटों में 5,356 लोग ठीक हुए, कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर  4,42,10,127 हुई

पिछले 24 घंटे में 10,158 नए मामले दर्ज किए गए

दैनिक सकारात्मकता दर (4.42%)

साप्ताहिक सकारात्मकता दर (4.02%)

अब तक कुल 92.34 करोड़ परीक्षण किए गए; पिछले 24 घंटों में 2,29,958 टेस्ट किए गए 


विभाग ने सर्दी, खांसी, जुकाम एवं बुखार के लक्षण वाले व्यक्तियों की तत्काल कोविड-19 जांच कराने के लिए कहा है। बुजुर्गों तथा डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, कैंसर, किडनी आदि बीमारियों के पीड़ितों एवं कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचने कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने भीड़-भाड़ एवं कम हवादार वाले स्थानों में मास्क लगाने, खांसते एवं छींकते समय रुमाल या टिश्यू पेपर से मुंह एवं नाक को ढंकने, सर्दी-जुकाम वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचने तथा व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखते हुए समय-समय पर हाथ धोते रहने के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा है।



  • असल बात न्यूज़

    सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

     पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

    https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

    ...............


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता