नई दिल्ली, छत्तीसगढ़।
असल बात न्यूज़।।
देशभर में कोरोना के संक्रमण के फैलाव के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और कई राज्यों में इसका संक्रमण काफी तेजी से फैल कर गंभीर रूप लेता दिख रहा है। केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात जैसे प्रदेशों में इसका संक्रमण काफी बढ़ गया है। हालांकि अभी भी अच्छी बात है कि कोरोना के संक्रमण का फैलाव काफी तेजी से बढ़ने के बावजूद किसी भी राज्य में मृत्यु दर में बढ़ोतरी नहीं हुई है जिससे लोगों में राहत है।
भारत में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या अब बढ़कर 40,215 हो गई है।इसके साथ देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट दैनिक सकारात्मकता दर बढ़कर (3.65%) पर पहुंच गई है। कई केंद्रों पर corona के टेस्ट के लिए लोगों की भारी भीड़ दिख रही है।लगातार नए मामले सामने आने से सक्रिय मामले 0.09% पर पहुंच गए हैं। देश के कुछ राज्यों जैसे केरल में 26.4 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 21.7 प्रतिशत, गुजरात में 13.9 प्रतिशत और कर्नाटक में 8.5 प्रतिशत संक्रमण दर है, जो अधिक है। परन्तु संक्रमण के कारण रोग की गंभीरता, अस्पताल में भर्ती होने की दर एवं मृत्यु दर कम है। ठीक होने की दर वर्तमान में 98.72% है।पिछले 24 घंटों में 4,692 लोग ठीक हुए, कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,04,771 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने भीड़-भाड़ एवं कम हवादार वाले स्थानों में मास्क लगाने, खांसते एवं छींकते समय रुमाल या टिश्यू पेपर से मुंह एवं नाक को ढंकने, सर्दी-जुकाम वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचने तथा व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखते हुए समय-समय पर हाथ धोते रहने के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा है।
पिछले 24 घंटों में 7,830 नए मामले दर्ज किए गए
साप्ताहिक सकारात्मकता दर (3.83%)
अब तक कुल 92.32 करोड़ परीक्षण किए गए; पिछले 24 घंटों में 2,14,242 टेस्ट किए गए