Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सिंहपुर दुर्घटना से अभी भी कई ट्रेनें रद्द, रेल यातायात को व्यवस्थित करने लगातार तेज गति से प्रयास

  रायपुर, बिलासपुर।  असल बात न्यूज़।।     बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर  सिंहपुर स्टेशन के समीप कोयला लोडेड मालगाड़ी के सिग्नल ओवरशूट से इंजन सहित ...

Also Read

 रायपुर, बिलासपुर।

 असल बात न्यूज़।।    

बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर  सिंहपुर स्टेशन के समीप कोयला लोडेड मालगाड़ी के सिग्नल ओवरशूट से इंजन सहित 09 वैगनों के पटरी से उतर जाने के बाल रेल यातायात को सामान्य करने तेज गति से उपाय किए जा रहे हैं।इतने अधिक वैगनों के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन अवरूद्ध हो गया। उल्लेखनीय है कि यह दुर्घटना कल सुबह हुई थी जिसके बाद इस सेक्शन के शहडोल स्टेशन में निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं इंदौर-दुर्ग, नर्मदा एक्सप्रेस को रद्द कर इसके यात्रियों को सड़क मार्ग से बस द्वारा अनुपपुर स्टेशन लाकर वहां से  अनुपपुर से ट्रेन द्वारा बिलासपुर व गंतव्य के लिए रवाना किया।अभी भी कई ट्रेनों का परिचालन अवरुद्ध है और कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी है।


 *रद्द की गई गाड़ियां

⏩  20 अप्रैल 2023 को चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 05755 चिरमिरी-अनूपपुर रद्द रहेगी ।

⏩.  20 अप्रैल 2023 को अनूपपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 05756 अनूपपुर- चिरमिरी रद्द रहेगी ।

⏩ 20 अप्रैल 2023 को चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी रद्द रहेगी ।

⏩  20 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल रद्द रहेगी ।

⏩ 20 अप्रैल 2023 को शहडोल से चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर रद्द रहेगी ।

⏩  20 अप्रैल 2023 को अम्बिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनूपपुर रद्द रहेगी ।

⏩  20 अप्रैल 2023 को अनूपपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेन्द्रगढ़ रद्द रहेगी ।

⏩  20 अप्रैल 2023 को भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

⏩  20 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

⏩ 20 अप्रैल 2023 को उधमपुर से चलने वाली ट्रेन नं 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

 *गंतव्य से पहले समाप्त एवं देरी से रवाना की गई गाड़ियां

20 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर-कटनी, बिलासपुर से 02 घंटे देरी से रवाना होगी तथा अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी | 

19 अप्रैल 2023 को इंदौर से चली ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कटनी स्टेशन में समाप्त होगी | 

⏩ 20 अप्रैल 2023 को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18756  अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस अनुपपुर स्टेशन में समाप्त होगी | 

⏩ 20 अप्रैल 2023 को शहडोल से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18755  शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अनुपपुर स्टेशन से ही अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी |

 *मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

19 अप्रैल 2023 को सांतरागाछी से चली ट्रेन नंबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर - गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर के रास्ते चलेगी |

20 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – न्यू कटनी के रास्ते चलेगी |

सिंहपुर स्टेशन पर रिस्टोरेशन का कार्य तीव्र गति से जारी है ।