दुर्ग, भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
00 नगर संवाददाता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज लगातार दूसरे दिन दुर्ग जिले में विभिन्न कार्यक्रम म शामिल हो रहे हैं। वे आज भिलाई विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।वे यहां खुर्सीपार में स्वामी आत्मानंद स्कूल के नए भवन और नेहरू नगर में मिलेट्स कैफे का लोकार्पण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री आज दुर्ग जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के शांति नगर मैदान और भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के नवीन कॉलेज ग्राउंड में आयोजित भेंट-मुलाकात में शामिल हों रहे हैं।श्री बघेल दुर्ग के नेहरू नगर में नवनिर्मित मिलेट्स कैफे के लोकार्पण के उपरांत श्री राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन करेंगे।श्री बघेल तिरंगा चौक में शहीद चुम्मन यादव जी की प्रतिमा का अनावरण, खुर्सीपार में श्री बालकनाथ मन्दिर दर्शन, बालाजी नगर में स्वामी आत्मानंद स्कूल का लोकार्पण और सुपेला चौक में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं अवलोकन भी करेंगे ।
मुख्यमंत्री अपने दुर्ग स्थित भिलाई निवास में शाम 5.30 बजे विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलों से भेंट करेंगे और शाम 07.30 बजे समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दुर्ग जिले के प्रथम बटालियन हेलीपेड भिलाई पहुंचने पर यहां जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजनों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर दुर्ग के विधायक अरुण वोरा भी उपस्थित थे।
गुरु नानक सरोवर स्थित मिलेट्स कैफे का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने प्रदेश के अभी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत यहां नेहरू नगर में गुरुनानक जी सरोवर के समीप मिलेट्स कैफे का लोकार्पण किया। इस अवसर पर वन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, विधायक श्री देवेन्द्र यादव, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि मिलेट्स कैफे खुलने के बाद अब यहां के लोगों की थाली में पौष्टिक व्यंजन उपलब्ध होंगे, लोगों को स्वादिष्ट व्यंजन मिलने के साथ ही एक स्वस्थ छत्तीसगढ़ का सपना भी साकार हो सकेगा।