रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर।
असल बात न्यूज़।।
यह सवाल अभी भी अपनी जगह पड़ा हुआ है कि corona का संक्रमण आखिर बढ क्यों रहा है, इसके बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना के संक्रमितों की संख्या में आज भी भारी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। आज पिछले 24 घंटे में राज्य में 102 नए संक्रमित मिले हैं। धमतरी, राजनांदगांव कोंडागांव जैसे जिलों में corona का संक्रमण आज काफी तेज रफ्तार से बढ़ता दिखा है। Corona के चपेट में आने से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश में औसत वाली ड्यूटी रेट 6.12% पर पहुंच गई है। शासन प्रशासन के द्वारा कोरोना के संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने फिलहाल कोई सख्त निर्देश आज भी जारी नहीं किए गए हैं।
दुर्ग जिले में तो आज अधिक संक्रमित नहीं मिले हैं लेकिन इसके बगल के जिले राजनांदगांव जिले में 12 नए संक्रमित मिले हैं और वहां एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। इसी तरह से कोंडागांव जिले में 17 और धमतरी जिले में 11 नए संक्रमित मिले हैं। आज कुल 10 जिले में संक्रमित पाए गए हैं। रायपुर जिले में 25 नए संक्रमित मिले हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस लहर में यह पहली बार 100से अधिक संक्रमित मिले हैं।