Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

रेलवे स्टेशन पर भूल गए सामान को रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने यात्रियों को लौटाया

  रायपुर । असल बात न्यूज़।।  रेलवे सुरक्षा बल रायपुर मंडल के द्वारा रेल यात्रियों के जान-माल की सुरक्षा के लिए निरंतर अनेक अभियान चलाये जा र...

Also Read

 रायपुर ।

असल बात न्यूज़।। 

रेलवे सुरक्षा बल रायपुर मंडल के द्वारा रेल यात्रियों के जान-माल की सुरक्षा के लिए निरंतर अनेक अभियान चलाये जा रहे है।  "ऑपरेशन अमानत" के तहत अपना कोई कीमती सामान भूल जाने वाले यात्रियों को उनका सामान  वापस किया जाता है। इसी कड़ी में रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने दो यात्रियों को उनका मोबाइल फोन लौटाया किया है। ये यात्री अपना मोबाइल फोन रायपुर रेलवे स्टेशन पर भूल कर चले गए थे।

 रेलवे सुरक्षा बल रायपुर की टास्क टीम को स्टेशन पर गस्त के दौरान प्लेटफार्म नम्बर-5 से और टिकट बुकिंग हाल के मेनगेट के पास ओप्पो कम्पनी व रेडमी कम्पनी के 02  मोबाईल फोन] जिसकी कीमत 21000/- को लावारिस हालत मे मिला। मोबाईल फोन के नम्बर पर सम्पर्क करने पर फोन के मालिक नेहा ठाकुर को फोन कर बताया गया तब उसके द्वारा बताया गया वह गाड़ी संख्या 15160 सारनाथ एक्सप्रेस से छपरा जा रही है मोबाईल को चार्जिंग मे लगाया था हड़बड़ी मे भूल गई हुँ। दूसरे यात्री के द्वारा अपना नाम अमर बहादुर वर्मा, पिता श्री राम नरेश वर्मा]उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम  हरिहरपुर]थाना  लालगंज जिला प्रतापगढ़ (उ. प्र.) बताया कि टिकट बुकिंग काउंटर में टिकट लेते समय भूलवश छोड़ के चला गया था तब उसने बताया कि वह रायपुर से प्रयागराज जाने के लिए जनरल टिकट न. AXA 47870486 लिया था] मोबाइल नंबर पूछ ताछ कर सही पाने पर सही पाया गया।

 उक्त दोनो फोन को श्रीमति अनिता ठाकुर पति योगेन्द्र ठाकुरए उम्र-46 वर्ष] निवासी श्रीराम नगर न्यु चंगोराभाटा] जिला-रायपुर (छत्तीसगढ) उपस्थित हुई और उक्त फोन को अपनी पुत्री नेहा का होना बताया दोनो यात्रियों का विवरण एवं जानकारी कि पुष्टी होने के बाद मोबाईल फोन उन्हे सुपुर्द कर दिया गया। उक्त मोबाईल फोन को यात्री एवं यात्रियों के परिजनो की पतासाजी कर सुपुर्द करने मे टास्क टीम के प्रभारी] उपनिरीक्षक] ए.जेड. चौधरी] प्रधान आरक्षक] वी.सी.बंजारे एवं आरक्षक] देवेश सिंह का विशेष योगदान रहा। यात्री एवं यात्रियों के परिजनो के द्वारा सराहनीय कार्य के लिए रेलवे सुरक्षा बल को धन्यवाद दिया गया।