पिथौरा. असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नशे के सेवन के कारण बड़ा हादसा हुआ है। नशे में ईट भट्टे के ताप में खुद के झुलसन...
पिथौरा.
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नशे के सेवन के कारण बड़ा हादसा हुआ है। नशे में ईट भट्टे के ताप में खुद के झुलसने का उन लोगों को पता ही नहीं चला और 5 लोगों की सोते-सोते मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा कि शराब के नशे में पांचों मजदूर ईंट भट्ठे पर सो रहे थे. सभी मजदूर भट्ठे के ताप में झूलस गए और धुएं में दम घुटने से जान चली गई. वहीं एक गंभीर मजदूर को बसना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मजदूर की हालत नाजुक बताई जा रही है. एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने घटना की पुष्टि की है.

यह घटना बसना ब्लॉक के ग्राम गढ़फुलझर की है. मिली जानकारी के मुताबिक, ईट भट्ठे में आग लगाने के बाद सभी मजदूर वहीं सोए थे. अचानक आग सुलगने और उसके धुएं से मजदूरों का दम घुटने लगा और मौत हो गई. सभी मृतक मजदूर गढ़फूलझर के निवासी बताए जा रहे हैं. बसना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बलरामपुर जिले में भी तीन लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि ईट-भट्ठे पर सो रहे मजदूरों की दम घुटने से मौत की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले 13 फरवरी 2023 को बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत कोटपाली के आश्रित ग्राम खजूरी में भी हादसा हुआ था. यहां भी ईंट-भट्ठे में आग लगाकर उसी के ऊपर सो रहे तीन मजदूरों की धुएं में दम घुटने से मौत हो गई थी.


"
"
" alt="" />
" alt="" />


