Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

पटैवा थाने के सामने वसूली, नौ जवान लाइन अटैच

  महासमुंद :- पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पटेवा थाने के सामने सरेआम वसूली कर रहे दो प्रधान आरक्षक और सात आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से ला...

Also Read

 


महासमुंद :- पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पटेवा थाने के सामने सरेआम वसूली कर रहे दो प्रधान आरक्षक और सात आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है।

नेशनल हाईवे 53 पर स्थित पटेवा थाना के सामने रोज सुबह पांच बजे से नौ बजे तक वाहनों के जांच के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें लगातार मिल रही थी। पुलिस के जवान रोज वहां पर उगाही करते थे। जन शिकायत पर एसपी ने बुधवार को संज्ञान लिया। वे सुबह गढ़फुलझर के ईंट भट्ठे में हुई दुर्घटना का जायजा लेने जा रहे थे। इसी

• नजारा देख आगबबूला हुए एसपी धर्मेंद्र सिंह ने की कार्रवाई

• लाइन अटैच होने वालों में दो प्रधान आरक्षक और सात आरक्षक शामिल

बीच पटेवा थाने से थोड़ी दूर आगे जाकर अपने वाहन को रुकवाया। वहां से पैदल फिल्मी स्टाइल में थाने के सामने पहुंचे। पैदल चलते हुए अपनी आंखों से अवैध वसूली का नजारा देखा तो वे आग बबूला हो गए। तत्काल कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को लाइन अटैच कर दिया। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

वहीं आमजनों में इस कार्रवाई की जमकर सराहना हो रही है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही कि अच्छे काम करने पर सम्मान और गलत काम करने पर सजा मिलेगी। बावजूद, पटेवा थाने का पूरा स्टाफ वसूली अभियान में जुटा हुआ था। यह देखकर एसपी जमकर नाराज हुए। उन्होंने थाना प्रभारी गोपाल ध्रुवे को मौके पर बुलाकर नागरिकों के बीच ही जमकर फटकार लगाई। कहा- यह सब क्या चल रहा है, वाहनों की नियमित जांच के नाम पर

एसपी सर ने गड़बड़ी पाए जाने पर पटवा थाना के दो प्रधान आरक्षक व सात आरक्षक को लाइन अटैच एसपी ने अधिकारियों और थानेदारों किया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है। की बैठक लेकर सख्त हिदायत दी थी कि अच्छे कार्य करने वाले को प्रोत्साहन मिलेगा और गलत कार्य पाए जाने पर सजा।

आकाश राव गिरिपुंजे, एएसपी महासमुंद

वसूली की शिकायतें लगातार मिल रही है। क्यों लोगों को परेशान कर रहे हैं। एसपी ने एक आरक्षक को जमकर डॉट लगाई। इसके बाद सभी को पुलिस लाइन में तत्काल हाजिरी देने को कहा।