Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए हकदारी और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ

  रायपुर. कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर भुरे के निर्देश तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के मार्गदर्शन पर छत्तीसगढ़ राज्य ...

Also Read

 


रायपुर. कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर भुरे के निर्देश तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के मार्गदर्शन पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत चयनित दिव्यांग जनो एवं वृद्धजनों को पात्रता अनुसार उनकी हकदारी दिलवाने तथा स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जनपद पंचायत परिसर आरंग में शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया।

इस शिविर में 43 ग्रामो के 528 हितग्रहियों ने पंजीयन करवाया।जिसमें 19 हितग्रहियों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी किया गया। 211 का नवीनीकरण तथा 298 आवेदन पेंशन, कृत्रिम उपकरण, आजीविका मांग ,स्वास्थ्य परीक्षण आदि किया गया। ज्ञात हो कि रायपुर जिले के आरंग विकास खण्ड को सामाजिक समावेशन के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया है।आगामी शिविर 17 मार्च को मंदिरहसौद में आयोजित किया जाएगा।इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरो की टीम,समाज कल्याण विभाग ,बिहान के कर्मचारी एवं कम्युनिटी कैडर,सचिव व अन्य अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया। जिसमे शिविर मेंआने वाले सभी हितग्रहियों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।