Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर

  अमृतसर.  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर गुरूवार को अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, दुर्गियाना मंदिर और भगवा...

Also Read

 


अमृतसर.  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर गुरूवार को अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, दुर्गियाना मंदिर और भगवान वाल्मीकि राम तीर्थ स्थल पर माथा टेकेंगी।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी)के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने बताया कि राष्ट्रपति की यात्रा उनके साथ पंथिक मुद्दों पर चर्चा होने के साथ एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी द्वारा ‘बंदी सिंह’ (सिख राजनीतिक कैदियों) की रिहाई के मुद्दे को उठाये जाने के आसार है। इसके अलावा, उन्हें तदर्थ हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सिख मंदिरों और संस्थानों के ‘अवैध कब्जे’ से अवगत कराया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) परमिंदर सिंह भंडाल ने आज यहां बताया कि श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से स्वर्ण मंदिर तक का रास्ता दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच बंद रहेगा। राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए राजासांसी स्टॉपेज, मीरांकोट चौक, गुमटाला बाईपास, मोड़ रणजीत एवेन्यू, दोआबा चौक, अशोक चौक, भंडारी पुल हालगेट, खजाना-लोहगढ़ गेट, सुल्तानविंड रोड़ रेलवे स्टेशन, माहल बाईपास, पुल कोट मीत सिंह चौक, रेलवे और गोल्डन गेट से यातायात को परिवर्तित किया गया है।