Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

प्रदेश कूर्मि समाज की नई कार्यसमिति गठित,सांसद विजय बघेल हैं प्रदेशाध्यक्ष, उन्होंने पदाधिकारियों को दी नई जिम्मेदारी

  *प्रदेश कूर्मी समाज की प्रांतीय कार्यसमिति की सूची जारी रायपुर । असल बात न्यूज़।।  छत्तीसगढ़ प्रदेश कूमि क्षत्रिय समाज के प्रांतीय अध्यक्ष...

Also Read

 

*प्रदेश कूर्मी समाज की प्रांतीय कार्यसमिति की सूची जारी

रायपुर ।

असल बात न्यूज़।। 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कूमि क्षत्रिय समाज के प्रांतीय अध्यक्ष एवं सांसद दुर्ग  विजय बघेल ने प्रांतीय कार्यसमिति के नए दादस्यों की आज सूची जारी की है। कार्यसमिति में दो कार्यकारी अध्यक्ष  चोवाराम वर्मा एवं  विनोद चन्द्राकर बनाए गए हैं। एक उच्च अधिकार समिति भी बनाई गई है। इसके पदाधिकारी निम्नानुसार हैं।

 वरिष्ठ उपाध्यक्ष में डॉ. राजेन्द्र हरमुख, श्री रामरतन चन्द्रा, श्री गिरीश पटेल एवं डॉ. शारदा कश्यप हैं। उपाध्यक्ष के रूप में सभी फिरकों के अध्यक्षों को शामिल किया गया है। जिनमें प्रमुख रूप से श्री चन्द्रशेखर कश्यप, श्री नंदकिशोर वर्मा, श्री रमेश कौशिक, श्री छत्रपाल बैस, श्री जयराम कश्यप, श्री मिथिलेश वर्मा, श्री मनहरण चन्द्राकर, श्री गिरीश कश्यप, श्री पवन चन्द्रौल, श्री रमाशंकर कश्यप, श्री रवि गबेल, श्री उत्तरा वर्मा, श्री भरतलाल कश्यप, श्री रामअवतार वर्मा, श्री ईश्वर लाल पाटनवार, श्री नर्मदा शंकर राजवाडे, श्री बी. आर. सिंगरौल, श्री कौशल सिंह वर्मा, श्री घनश्याम कौशिक, श्री शिवप्रसाद वर्मा, श्री राधेलाल कांकडे, श्री लक्ष्मी कुमार गहवई आदि हैं। उच्चाधिकार समिति में श्री ललित बघेल, श्रीमती लताऋषि चन्द्राकर, श्री पूरन सिंह बैस, श्री टेसूलाल धुरंधर, श्री के. एल. वर्मा, डॉ. जितेन्द्र सिंगरौल, श्री नंदलाल चन्द्राकर, श्री चन्द्रहास चन्द्राकर, श्रीमती प्रेमलता मढ़रिया, श्री रामललित पटेल, श्री कृष्णकांत चन्द्रा, श्री सुदेश देशमुख, श्री अनिरुद्ध चन्द्रा, श्री सुरेन्द्र देशमुख, श्री भरतलाल वर्मा, श्रीमती पद्मा चन्द्राकर, श्री भोजराम राजवाडे, श्रीमती सरिता वर्मा, श्री बलदाऊ प्रसाद भंवर, श्रीमती नंदनी पाटनवार, श्री नेमीचंद वर्मा शामिल हैं। संरक्षक एवं मार्गदर्शक मंडल में श्री श्याम बैस, श्री मन्नूलाल परगनिहा, श्री लालजी चन्द्रवंशी, श्री बैजनाथ चन्द्राकर, श्री केशव प्रसाद चन्द्रा, श्री महेन्द्र चन्द्राकर, श्रीमती छाया वर्मा, श्री मनोहर चंदेल, श्री प्रीतपाल बेलचंदन, श्री लखनलाल वर्मा, श्री मोहन लाल कश्यप, श्री ज्ञानचंद बैसवाड़े, श्री जगदीश प्रसाद कौशिक, श्री टोपेन्द्र सिंह वर्मा, श्री गणेश राम देशमुख, श्री लखन लाल कौशिक, श्री सुकुत राम चन्द्राकर, श्री सिद्धेश्वर पाटनवार, श्री अवधराम वर्मा, श्री अश्वनी चन्द्राकर, श्री आर. के. सिंह, श्री नानजी भाई पटेल, डॉ. सत्यभामा आडिल, श्री बी. आर. कौशिक, डॉ. मीरा बघेल, डॉ. रामसहाय वर्मा आदि हैं। महामंत्री श्री मोरध्वज चन्द्राकर को नियुक्त किया गया है। पांच संभागवार महामंत्री नियुक्त किये गये हैं जिनमें शामिल हैं-श्रीमती सरिता बघेल, श्री नंदलाल चन्द्राकर, श्री प्रदीप कौशिक, श्री हेमन्त कश्यप, श्री रविन्द्र पटेल। श्री गोपाल कृष्ण वर्मा और श्री पुष्पकराज देशमुख को मंत्री पद पर नियुक्त किया गया है। श्री डाकेश्वर परगनिहा और श्री अजय चन्द्राकर को सचिव बनाया गया है। श्री कमल वर्मा को कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। सह कोषाध्यक्ष श्री ललित कांकड़े को नियुक्त किया गया है। अंकेक्षक की जिम्मेदारी श्री महेन्द्र कश्यप को एवं सह अंकेक्षक की जिम्मेदारी श्री शशीकांत चन्द्राकर को दी गई है। प्रदेश प्रवक्ता श्री बलराम चन्द्राकर को बनाया गया है। 

कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी श्री बंशीलाल वर्मा एवं सह कार्यालय की जिम्मेदारी श्री होमकांत चन्द्राकर, श्री सुदर्शन वर्मा और श्री शंकर वर्मा पार्थ को दी गई है। सलाहकार समिति में श्री हरिशंकर मढ़रिया, श्री सत्यनारायण चन्द्रा, श्रीमती शीला बैस, श्री जमुना पाटनवार, श्री सालिक राम वर्मा, डॉ. सरोज चन्द्राकर, श्रीमती रानी वर्मा, श्रीमती रीना कश्यप, श्री चुडामणी वर्मा, श्री शिवबालक कौशिक, श्री कृष्णकुमार बैस, श्री धनीराम काकडे, श्री खिलावन चन्द्राकर, श्री मनोहर चन्द्राकर, डॉ. निर्मल नायक, श्री दिनेश गौतम, श्री यदुनंदन बैस, श्री संतोष वर्मा, श्री मन्नूलाल देशमुख, श्री आलोक चन्द्रवंशी, श्रीमती अन्नू कश्यप, श्री प्रकाश चन्द्राकर, श्री शांतिलाल वर्मा, श्री रामनरेश पटेल, श्री ओमप्रकाश कश्यप, श्री रमाकांत राजवाड़े, श्री महेश वर्मा, श्री आकाश चन्द्रवंशी, श्री दाऊलाल चन्द्राकर, श्री शंकर चन्द्राकर, डॉ. हेमन्त कश्यप, श्री राहुल टिकरिहा, डॉ. प्रदीप कुमार सिंगरौल, श्रीमती उषा चन्द्राकर, श्री बद्रीप्रसाद चन्द्राकर, श्री व्यासनारायण कश्यप, श्री खोड्स कश्यप आदि शामिल है। सभी फिरकों के महासचिवगण को स्थाई आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है जिनमें है श्री रघुनंदन वर्मा, श्री हिम्मत चन्द्राकर, श्री अशोक कुमार देशमुख, श्री अमृतलाल चन्द्रा, श्री फूलचंद कश्यप, श्री भानुप्रताप वर्मा, श्री हरिश बैस, श्री प्रभात बैस, श्री चंदलाल कश्यप, श्री विमल कश्यप, श्री लहुराज कश्यप, श्री अनिल चंदेल, श्री बिरेन्द्र चन्द्राकर, श्री संजीव कश्यप, श्री पंच चन्द्रौल, श्री आत्माराम कश्यप, श्री मोहन लाल वर्मा, श्री शिव कश्यप, श्री योगेश कुमार वर्मा, श्री कृष्णकुमार पाटनवार, श्री प्रमोद कुमार राजवाड़े, श्री कृष्णा प्रसाद सिंगरौल, श्री मनहरण लाल वर्मा, श्री बसंत कश्यप, श्री धन्नू वर्मा, श्री राजेश कुमार डोटे, डॉ. विश्वनाथ कश्यप, श्री देवप्रताप पटेल, श्री गौरीशंकर गबेल । विशेष आमंत्रित सदस्यों में राज अध्यक्ष गण, क्षेत्र अध्यक्ष गण आदि को शामिल किया गया है। महिला संगठन अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्रीमती तारा चन्द्राकर को, युवा संगठन की श्री योगेश्वर देशमुख, छात्र संगठन की श्री राहुल चन्द्राकर, कर्मचारी अधिकारी संगठन की श्री युगल किशोर वर्मा को दी गई है। अन्य प्रकोष्ठों एवं समितियों की जिम्मेदारी श्री होरीलाल चन्द्राकर, श्री अनिल नायक, श्री पूरन सिंह बैस, श्री सुनील नायक, श्री रिपुसूदन वर्मा, श्री मनीष टिकरिहा, डॉ. पुरुषोत्तम चन्द्राकर, श्री चन्द्रशेखर चकोर, डॉ. सत्यदेव खिचरिया, श्री राजेन्द्र कश्यप, श्री पूनम वर्मा, श्री लीलाधर चन्द्राकर, डॉ. कल्पना देशमुख, श्री ललित बिजौरा, श्री जगदीश दिल्लीवार, श्रीमती तृप्ता कश्यप को दी गई है।