Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

रायपुर जिले में 110 नई राशन दुकाने शीघ्र हो जाएंगी शुरू, मई महीने से यहां से मिलने लगेगा राशन

  रायपुर । असल बात न्यूज़।।   रायपुर जिले में हितग्राहियों की सुविधा के लिए राशन दुकानों की संख्या बढ़ाई जा रही है। यहां कई राशन दुकानों में...

Also Read

 रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।  

रायपुर जिले में हितग्राहियों की सुविधा के लिए राशन दुकानों की संख्या बढ़ाई जा रही है। यहां कई राशन दुकानों में हितग्राहियों की संख्या 800 से 1000 तक पहुंच गई है जिससे हितग्राहियों को भीड़ के कारण असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ क्षेत्रों में तो  हितग्राहियों की संख्या 15 सौ तक पहुंच गई थी जिसके कारण वहां दिक्कतें काफी अधिक बढ़ गई थी।इस समस्या को दूर करने के लिए नई दुकानें शुरू की जा रही है। 

रायपुर जिले के जिला खाद्य अधिकारी के सी थारवानी ने हमें जानकारी देते बताया कि राज्य सरकार के मंशा के अनुरूप सभी वर्ग के लोगों को सरलता से राशन उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिन क्षेत्रों में राशन दुकानों में हितग्राहियों की संख्या काफी अधिक हो जाने की जानकारी आ रही है वहां नई राशन दुकान खोली जा रही है। अभी इसमें 110 नई राशन दुकान में शुरू करने की योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है और इसके आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आगामी मई महीने से इन नई दुकानों से राशन मिलने लगेगा। हम इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।