Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Airtel का नया फैमिली प्लान, एक रिचार्ज में चलेगा पूरी फैमिली का काम, जानें प्राइस…

  Airtel ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में कुछ नए प्लान्स जोड़े हैं. कंपनी ने विभिन्न फैमिली प्लान्स को लॉन्च किया है, जो 105 से 320GB तक के ...

Also Read

 


Airtel ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में कुछ नए प्लान्स जोड़े हैं. कंपनी ने विभिन्न फैमिली प्लान्स को लॉन्च किया है, जो 105 से 320GB तक के मंथली डेटा के साथ आते हैं. कंपनी नए प्लान्स के जरिए प्रीपेड कस्टमर्स को पोस्टपेड कनेक्शन के लिए आकर्षित करना चाहती है. कंपनी ने नए पोस्टपेड फैमिली प्लान्स को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी लाइव कर दिया है.

599 वाला प्लान
एयरटेल के 599 रुपये के मंथली प्लान में डेटा रोलओवर फैसिलिटी के साथ टोटल 75GB डेटा मिलता है. इसके अलावा, आपको 100SMS, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल भी मिलता है. वहीं इसमें एक रेगुलर कनेक्शन और एक फ्री फैमिली ऐड-ऑन कनेक्शन भी शामिल है. जबकि सब्सक्राइबर्स को बिना किसी एडिशनल चार्ज के 6 महीने के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, हैंडसेट प्रोटेक्शन, Xstream मोबाइल पैक और Wynk प्रीमियम का एक्सेस मिलता है.

799 वाला प्लान
एयरटेल ने 799 रुपए और 998 रुपए में दो नए ‘ब्लैक फैमिली’ प्लान भी लॉन्च किए. 799 रुपए के प्लान में दो पोस्टपेड कनेक्शन और 105GB इंटरनेट मिल रहा है. इसके अलावार 350+ SD चैनल, Airtel Xstream, Disney+Hotstar की 1 साल की और Amazon Prime और Netflix के छह महीने की मेंबरशिप दे रहा है. इसी तरह, 998 रुपये के प्लान में 105GB इंटरनेट मिल रहा है. 40Mbps अनलिमिटेड डेटा के साथ ब्रॉडबैंड कनेक्शन, Airtel Xstream, एक साल का Disney+Hotstar और छह महीने का Amazon Prime मिल रही है.

1499 रुपये में क्या हैं प्लान्स?
इसमें यूजर्स को 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ मिलता है. इसके अलावा डेली 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन दिया है. यूजर्स को Netflix और Disney+ Hotstar, Prime Video का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. ब्लैक फैमिली प्लान्स शुरुआत 799 रुपये से होती है. 998 रुपये में यूजर्स 2 पोस्टपेड कनेक्शन चला सकते हैं. वहीं 2299 रुपये में 4 पोस्टपेड यूजर्स काम कर सकते हैं. यूजर्स को फिक्स्ड लाइन के साथ DTH का ऑप्शन मिलता है.

कुछ दिन पहले जियो ने अपना नया फैमिली प्लान जिओ प्लस लॉन्च किया था. जिसके बाद अब भारती एयरटेल ने भी जियो को मात देने के लिए एक दमदार फैमिली प्लान लॉन्च किया है. इसके बाद टेलीकॉम सेक्टर में टैरिफ वॉर काफी करीब से देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर आप एयरटेल कस्टमर हैं तो आपके लिए ये खुशखबरी है.