रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
सुपेला भिलाई का एक युवक रायपुर रेलवे स्टेशन के सामने धारदार चाकू लेकर घूमते पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है। राजधानी रायपुर में धारदार हथियार लेकर घूमते हर दिन आरोपी पकड़े जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आरोपी को 17 मार्च को थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन स्थित गेट नंबर 02 के सामने अवैध रूप से चाकू लेकर घुमते पकड़ा गया। आरोपी का नाम दीपक साहू ऊर्फ मोटा पिता मोहन साहू उम्र 24 वर्ष साकिन सुपेला कृष्णा नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग बताया गया है। उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखा धारदार चाकू जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 112/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
अभी यह पता नहीं चल सका कि आरोपी वहां किस साधन से पहुंचा था तथा क्या वह भिलाई से चाकू लेकर वहां गया था। यह भी पता नहीं चल सका है कि आरोपी क्या आजकल बदमाश है।