Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

एन सी सी बी प्रमाण पत्र की प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक परीक्षा में 316 कैडेट्स शामिल

  भिलाई  असल बात न्यूज़।।  दुर्ग 37 सी जी एनसीसी बटालियन दुर्ग के अंतर्गत आने वाले 10 महाविद्यालय एवं 1 सी जी आर एन वी बटालियन अंजोरा के कुल...

Also Read

 भिलाई 

असल बात न्यूज़।। 

दुर्ग 37 सी जी एनसीसी बटालियन दुर्ग के अंतर्गत आने वाले 10 महाविद्यालय एवं 1 सी जी आर एन वी बटालियन अंजोरा के कुल 316 सीनियर डिवीजन एवं सीनियर विंग के कैडेट्स बी प्रमाण पत्र परीक्षा में सम्मिलित हुए| बी प्रमाण पत्र परीक्षा के प्रिसाइडिंग ऑफीसर 27 सी जी बटालियन एन सी सी रायपुर के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार एवं 38 सी जी बटालियन एनसीसी राजनांदगांव के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कुमार के संयुक्त मार्गदर्शन में छात्र कैडेट्स की प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक परीक्षा ली गई |

संपूर्ण परीक्षा का संचालन एवं प्रबंधन 37 सी जी बटालियन एनसीसी दुर्ग  कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हेमंत दुबे तथा प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल आर सेतु माधवन के द्वारा, बटालियन के सूबेदार मेजर भूपति थापा, अन्य ए एन ओज, जे सी ओ एवं एन सी ओ ज को दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार एवं बटालियन के अधीन आने वाले 10 महाविद्यालयों के एनसीसी अधिकारियों के संयुक्त सहयोग से प्रबंध व्यवस्था और परीक्षा कार्य संपन्न किया गया| सेंट थॉमस महाविद्यालय परिसर में एनसीसी कैडेट्स के बी प्रमाण पत्र परीक्षा के सफल आयोजन पर महाविद्यालय के प्रशासक  रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी कैडेट्स को शुभकामनाएं दी| प्रथम दिवस कैडेट्स की प्रायोगिक परीक्षा ली गई एवं परीक्षा के द्वितीय दिवस  सैद्धांतिक परीक्षा 3 घंटे की आयोजित की गई|