Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

बलौदाबाजार जिला प्रशासन बना भ्रस्टाचारी सरपंच सविता वर्मा के सामने मूकदर्शक

   रायपुर / सिमगा ब्लाक के सुहेला ग्राम पंचायत के सरपंच सविता  संतोष वर्मा के आतंक से तंग आकर ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम नायक , पंच...

Also Read

 


 रायपुर / सिमगा ब्लाक के सुहेला ग्राम पंचायत के सरपंच सविता  संतोष वर्मा के आतंक से तंग आकर ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम नायक , पंच श्रीमति अनिता वर्मा , किसान कांग्रेस के सुहेला ब्लाक अध्यक्ष श्री नवीन वर्मा के नेतृत्व में 05 सूत्रीय मांग को लेकर आमरण अनशन में 06 फरवरी को सुबह 09 बजे से बिना अन- जल ग्रहण किये बैठे हैं , जिसकी सूचना थाना प्रभारी सुहेला , तहसीलदार सुहेला , सी ई ओ सिमगा , अनुविभागीय अधिकारी सिमगा , , जिला सी ई ओ बलौदाबाजार , कलेक्टर बलौदाबाजार  सहित सभी जगह अनसन की सूचना देने के बावजूद बलौदाबाजार जिला प्रशासन  सरपंच सविता संतोष वर्मा के सामने नत मस्तक हैं। आमरण अनसन में अपने तीनो पुत्रियों व अपने पति के साथ  बैठे पंच अनिता वर्मा के तबियत बिगडने के बावजूद उन्होंने चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नही कराया है , न ही उन्हें हॉस्पिटल ले गये , किसी बड़े अधिकारी ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया कि जिला पंचायत बलौदाबाजार के सी ई ओ श्री गोपाल वर्मा ने मौखिक आदेश दिये है कि जब तक आमरण अनशन में बैठना है बैठने दो , मेरे रहने चिंता करने की कोई बात नही है , इसी कारण से ब्लाक स्तर के प्रशासन मौन व मूकदर्शक बने हैं। आमरण अनशन में बैठे लोगों ने कहा  कि किसी भी अनसन कारियो का तबियत ज्यादा बिगड़ता हैं व किसी प्रकार के अनहोनी होता हैं तो उसका जिम्मेदारी सरपंच सविता संतोष वर्मा व जिला सी ई ओ बलौदाबाजार  श्री गोपाल वर्मा रहेंगे।