धारदार चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार


रायपुर ।

असल बात न्यूज़।। 


थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा  संतोषी नगर ओवर ब्रीज के नीचे में हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करने वाले आरोपी शेख वारिस पिता शेख आबिद उम्र 23 साल निवासी गौसिया मस्जिद के पास संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार किया गया है।

 आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त किया गया है। उस के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध  धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर  कार्यवाही की गई है।

*//प्रेस विज्ञप्ति //*


*रायपुर पुलिस*


*दिनांक 08.02.2023* 


*धारदार चाकू के साथ आरोपी साजिद रजा गिरफ्तार*


इसी क्षेत्र में आज नया बस स्टैण्ड भाठागांव के पास हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी साजिद रजा पिता शेख अनवर उम्र 24 साल निवासी निजामी चौक थाना टिकरापारा रायपुर* को गिरफ्तार किया गया है।उसके पास से भी एक धारदार चाकू जप्त किया गया है।