Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

स्वरूपानंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य समापन

  भिलाई। असल बात न्यूज़।।  स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम उमरपोटी  का समापन डॉक्टर भूपेंद्र कुलद...

Also Read

 

भिलाई।

असल बात न्यूज़।। 

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम उमरपोटी  का समापन डॉक्टर भूपेंद्र कुलदीप के मुख्य आतिथ्य एवम डॉक्टर आर पी  अग्रवाल के अध्यक्षता में संपन्न हुवा। विशेष अतिथि डॉक्टर विनय शर्मा थे

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलसचिव माननीय डॉ भूपेंद्र कुलदीप ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना नव युवकों का वह मंच है जहां उनके व्यक्तित्व का पूर्ण विकास होता है सात दिवसीय शिविर उनके व्यक्तित्व को और मुखर करता है l कार्यक्रम के अध्यक्ष हेमचंद यादव विश्वविद्यालय रा.से.यो कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर.पी.अग्रवाल ने कहा 7 दिवसीय शिविर स्वयंसेवकों को ना केवल शारीरिक तथा मानसिक बल्कि सामाजिक रूप से सुदृढ़ तथा समृद्ध बनाता है l कार्यक्रम के विशेष अतिथि रहे रा.से.यो जिला संगठक डॉ विनय शर्मा ने कहा कि समर्पण के भाव से उच्चतम लक्ष्यों की प्राप्ति का माध्यम है रा.से.यो का यह सात दिवसीय शिविर l 

कार्यक्रम के विशेष अतिथि रहीं स्वरूपानंद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला के अनुसार रासेयो शिविर ना केवल जागरूकता फैलाने तथा अभिव्यक्ति का मंच है बल्कि यह मानव को मानवता से जोड़ने का सर्वोत्तम जरिया है l

 रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी के निर्देशन में संपन्न  सात दिवसीय शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा की गुरुकुल प्रणाली का दूसरा रूप रासेयो का सात दिवसीय विशेष शिविर महाविद्यालय के स्वयं सेवकों के लिए अति विशेष रहा क्योंकि उन्होंने ना केवल अपनी दैनिक दिनचर्या का पालन किया बल्कि जैविक कृषि, शिक्षा, कुम्हार से मिट्टी के कुल्लड़ एवं दीया बनाने, पौधारोपण, गाय कोठा में अपनी सेवाएं देने, जैसे विशेष कार्य भी किए और व्यक्तित्व के विभिन्न आयामों के संपूर्ण विकास का माध्यम बना यह शिविर l

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राथमिक शाला, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, तथा रा.से.यो के स्वयंसेवकों द्वारा छत्तीसगढ के पारंपरिक नृत्य जैसे सुआ, पंथी, तथा राउत नाचा प्रस्तुत किया गया l स्वयंसेवक ऋषि राजपूत ने मेजर विक्रम बत्रा के जीवन तथा त्याग पर भाषण दिया l कार्यक्रम में ग्राम उमरपोटी सरपंच श्री टिकेंद्र ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती झमित गायकवाड, स्वयंसेवकों के पालक, पंचायत कर्मचारी, पंच , शाला प्राचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे l कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया l 

मंच का कुशलता पूर्वक संचालन स्वयंसेवक पल्लवी ठाकुर, सेजल चंद्राकर, एल अनन्या, विवेक शर्मा द्वारा किया गया l

सात दिवसीय शिविर का कुशलतापूर्वक समापन के लिए श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी ने धन्यवाद ज्ञापित किया l