शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की टीम ने लगातार कई जगहों पर छापा मारा। आईटी की टीम ने रायपुर के बड़े कारोबारियों के यहां छापे मारे। रात में ही इनकम टैक्स के लगभग 300 अधिकारी रायपुर आ गए थे। आईटी की लगातार रेड से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। इनकम टैक्स की टीम ने रायपुर के शैलेंद्र नगर, रामसागर पारा, और देवेंद्र नगर और चौबे कॉलोनी समेत कई जगहों पर छापा मारा है।