Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से शुरू होगा आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत ...

  आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है. इसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक...

Also Read

 

आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है. इसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना पहला अभिभाषण देंगी. साथ ही केंद्र सरकार अपना आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेगी. इसमें 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट का कुछ संकेत सामने आ सकते हैं.

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर एक बजे आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के दौरान 27 बैठकें होंगी.

बता दें कि इस सत्र की बैठकें पुराने संसद भवन में होंगी, हालांकि नया संसद भवन बनकर लगभग तैयार हो चुका है. माना जा रहा है कि संसद की अगली बैठक नए भवन में आयोजित हो सकती है.

अमह घोषणाएं कर सकती है सरकार

इस सत्र के दौरान सरकार का बड़ा फोकस बजट को पारित कराने को लेकर होगा. वैसे भी यह मौजूदा सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा. ऐसे में इस बजट में सरकार कुछ अहम घोषणाएं भी कर सकती है. इस बीच करीब 27 दिन चलने वाले इस सत्र में सरकार अपने उन सभी कामों को निपटा सकती है, जिसका वह एलान पूर्व में ही कर चुकी है. इनमें भारतीय उच्च शिक्षा आयोग सहित चुनावों सुधारों से जुड़े कई विधेयक हो सकते हैं.