रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन आज अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करने निकली। हांलाकि सहायकक शिक्षकों को सप्रे शाला मैदान के पास रोक दिया गया। वेतन विसंगति की मांग को लेकर आज फेडरेशन ने आंदोलन किया था। सहायक शिक्षक फेडरेशन कि अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि सरकार हमारी मांगों को सरकार लगातार नजर अंदाज कर रही है। 14 जनवरी को ब्लॉक स्तरीय एवं 16 जनवरी को जिला स्तरीय आंदोलन के बाद भी यदि वेतन विसंगति दूर नहीं की गई तो आने वाले फरवरी महीने में 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का आज 4 जनवरी 2023 को विधानसभा घेराव कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसमें हजारों की संख्या में शिक्षक संवर्ग साथी बूढ़ा तालाब धरना स्थल में में उपस्थित होकर के नारेबाजी की।