एक्सीडेंट का आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार

 दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।। 

अभी हमें ताजा जानकारी मिली है कि शिवनाथ नदी गुरुद्वारा के समीप बीती रात हुये एक्सीडेंट का आरोपी वाहन चालक पकड़ लिया गया है। पुलिस के द्वारा आरोपी वाहन चालक को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। इस दुखद हादसे में पोलसाय पारा दुर्ग निवासी एक दंपत्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इससे पूरे दुर्ग शहर में शोक की लहर है।

आरोपी का नाम सनी सिंह निवासी कैंप एक आजाद मोहल्ला भिलाई बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे पति पत्नी एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और वहां से खुशी खुशी घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान शिवनाथ नदी पुल गुरुद्वारा के पास उक्त वाहन ने उन्हें बुरी तरह से रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया था। उक्त वाहन की उसी समय पहचान कर ली गई थी तथा उसका नंबर नोट कर लिया गया था जिसके बाद उसके वाहन चालक की तलाश की जा रही थी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304,ए और भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के 151 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।


  • असल बात न्यूज़

    सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

     पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

    https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

    ...............


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता