Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

स्वरूपानंद महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का क्रियान्वयन करके धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

  भिलाई । असल बात न्यूज़।।  स्वामी विवेकानंद का मानना था कि हर युवा देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकता है l उनके आदर्शों तथा शिक्षाओं को...

Also Read

 

भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 

स्वामी विवेकानंद का मानना था कि हर युवा देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकता है l उनके आदर्शों तथा शिक्षाओं को सम्मान देने तथा उसे जमीनी तौर पर अमल में लाने के लिए स्वरूपानंद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सराहनीय कदम उठाए lमहाविद्यालय में स्वामी जी के आदर्शों तथा मूल्यों पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसने विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया l

 स्वामी जी की शिक्षा कि 'स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है' को अमल में लाया और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर गुटखा, पान, तंबाकू तथा धूम्रपान निषेध संबंधी जागरूकता फैलाई l

इसके अलावा स्वच्छ परिवेश में रहने का महत्त्व क्या होता है इससे संबंधित जागरूकता फैलाई, स्वामी जी के प्रतिमा के साफ-सफाई की, तथा अन्य सार्वजनिक जगहों की भी सफाई की l इस कार्य में स्वयंसेवक आस्था ओक, स्नेहा अनासने, ऋषि राजपूत, समर्थ देशमुख, स्नेहा गूहे, तथा चंद्रशेखर साहू ने विशेष योगदान दिया l

महाविद्यालय के सीओओ डॉ दीपक शर्मा, प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला, एनएसएस नोडल अधिकारी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी ने स्वयंसेवकों के इस पहल की सराहना की तथा कहा कि राष्ट्रीय युवा उत्सव को मनाना अर्थात स्वामी जी के आदर्शों एवं मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करना l

स्वामी जी के आदर्शों पर चलकर, जिन गतिविधियों का क्रियान्वयन विद्यार्थियों ने किया है वह निश्चित ही प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है l