Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधीश ने किसानों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता को आवश्यक कार्य के चलते किया स्थगित सूचना किसानों तक लिखित में पहुचीं,किसान अगले बैठक की तिथि का इंतजार करेंगे, किसानों ने संवैधानिक लड़ाई जारी रखने का लिया निर्णय सत्याग्रह जारी-किसान मोर्चा

   रायपुर । विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,हाईवे स्थिति खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि ...

Also Read

 

 रायपुर । विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,हाईवे स्थिति खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से क्षेत्र के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 314 वें दिन धान मिंजाई बेचाई की व्यस्तता के बाद  भी लगभग 35 किसान,जवान और महिला किसानों ने भाग लिया।आज धरना सत्याग्रह का नेतृत्व युवा किसान नेता तारेंद्र यादव उप सरपंच, दशरथ सिन्हा,मोहन यादव,बिषरू सिन्हा,सरजुराम यादव,लतेलु पटेल, धर्मेंद्र यादव ने किया।आज अखण्ड सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को किसान नेता उदयराम चंद्राकर, तोषण सिन्हा,हेमसागर पटेल, बंशीराम यादव,रामुदास मानिकपुरी, श्रीमती राधबाई सिन्हा,हीराबाई यादव,पंचवती यादव,सरस्वती वैष्णव,मोहनबाई धीवर,शांति सिन्हा, उर्मिला यादव आदि ने संबोधित किया।अखण्ड सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसान नेता उदयराम चंद्राकर ने कहा कि सत्य के राह पर चलने वाले परेशान जरूर होते हैं लेकिन पराजित नहीं।अंत में अन्यायी, असंवैधानिक एवं अप्रजातांत्रिक काम करने वालों को झुकना ही पड़ता है।यही हालत करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के मालिक निर्णय चौधरी एवं उनके दलाल नौकरशाहों का हो रहा है।मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधीश ने किसानों के साथ कल 04 जनवरी के त्रिपक्षीय वार्ता को आवश्यक कार्य के चलते किया स्थगित सूचना किसानों तक लिखित में पहुचीं है। किसान अगले बैठक की तिथि का इंतजार करेगे हमारा संवैधानिक लड़ाई जारी रहेगा।हेमसागर पटेल ने कहा कि करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के मालिक पैसे के बल पर कुछ भी कारतूत कर ले उसकी हार हर हालत में होकर रहेगा।किसानों की जमीन कब्जा किया है उसे कब्जा मुक्त करके रहेंगे।तोष सिन्हा ने कहा कि भ्र्ष्ट उद्योगपति की हालत न घर का न घाट का होने वाला है।अंततः उसको यहां से उद्योग लगाने की योजना को वापस लेना ही होगा।श्रीमती राधबाई सिन्हा ने कहा कि अब समय बढ़िया है भ्र्ष्ट उद्योगपति के समस्त अवैधानिक काला कारनामा उजागर हो रहा है। साथ ही उसके दलाल नौकरशाह लोग सारे कानून कायदा को ताक में रखकर शासन और आम जनता को गुमराह कर रहे हैं वह भी उजागर होने लगी है।