Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई के हिंदी विभाग द्वारा राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न

  भिलाई । असल बात न्यूज़।।  सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई एवं भारतीय सेवा सदन द्वारा संचालित श्रीमती राधा देवी गोयंका महिला महाविद्यालय अकोला ...

Also Read

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 

सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई एवं भारतीय सेवा सदन द्वारा संचालित श्रीमती राधा देवी गोयंका महिला महाविद्यालय अकोला के हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भारत एवं विश्व पटल पर हिंदी की भूमिका विषय- पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार, सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई , में ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुआ| कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना से किया गया |

 कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन, सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई, छ.ग. ने सभी अतिथियों एवं  प्रतिभागियों का स्वागत किया l  मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ राजन यादव, अध्यक्ष हिंदी विभाग, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय , खैरागढ़ थे| कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक एच.जी आलेक्सिऑस मार युस्बियास , मेट्रोपॉलिटन ऑफ कोलकाता डायोशियस मैनेजर बिशप, संरक्षक सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई के  प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गिस, श्री दिलीपराज जी गोयंका -अध्यक्ष भारतीय सेवा सदन, श्रीमती राधा देवी गोयंका महिला महाविद्यालय अकोला कि कार्यक्रम में सहभागिता रही एवं कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।

प्राचार्य डॉ चारुशिला रूमाले श्रीमती राधा देवी गोयंका महिला महाविद्यालय अकोला द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई उन्होंने बताया कि वेबीनार का विषय वर्तमान में बहुत ही प्रासंगिक है वेबीनार का मुख्य उद्देश्य भारत एवं विश्व पटल पर हिंदी भाषा के महत्व एवं योगदान को जानना है| मुख्य अतिथि डॉ राजन यादव अध्यक्ष हिंदी विभाग ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश की सर्वमान्य एवं श्रेष्ठ भाषा हिंदी है जो सर्वाधिक बोली एवं समझी जाती है राष्ट्रभाषा हिंदी देश के सभी नागरिकों को एक ही सूत्र मे पीरोती है| हिंदी भाषा को समस्त विश्व भी अपना चुका है| कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ निभा उपाध्याय,  हिंदी विभाग प्रमुख श्रीमती राधा देवी गोयंका महिला महाविद्यालय अकोला एवं संयोजक कैप्टन डॉ सुरेखा जवादे, सहायक प्राध्यापक (शिक्षा ) विभागाध्यक्ष हिंदी एवं एन सी सी अधिकारी द्वारा किया गया| कार्यक्रम की  सह संयोजिका डॉ रूपा श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया| इस अवसर पर आइक्यूएसी समन्वयक डॉ देव जानी मुखर्जी , समस्त विभागाध्यक्ष , स्टाफ एवं प्रतिभागी उपस्थित थे | कार्यक्रम मे श्री संतोष यादव एवं तकनीकी सदस्यों की सहभागिता रही ।