Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कर्नाटक दौरा रद्द, आदियोगी प्रतिमा

   नई दिल्ली . उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कर्नाटक की अपनी तीन दिवसीय यात्रा रद्द कर दी है। इस यात्रा के दौरान उनका 15 जनवरी को चिक्कबल्ला...

Also Read

 


 नई दिल्ली . उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कर्नाटक की अपनी तीन दिवसीय यात्रा रद्द कर दी है। इस यात्रा के दौरान उनका 15 जनवरी को चिक्कबल्लापुरा में ईशा फाउंडेशन की ‘आदियोगी’ प्रतिमा का अनावरण का भी कार्यक्रम था। उप राष्ट्रपति को 14 जनवरी को यहां आना था और 16 जनवरी को उनके लौटने का कार्यक्रम था। 

शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अपरिहार्य कारणों से धनखड़ की यात्रा रद्द कर दी गई है। आदियोगी प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही उपराष्ट्रपति का बेंगलुरु में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में नए प्रबंधन विकास केंद्र (एमडीसी) का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम था। 

इससे पहले दिन में, कर्नाटक हाई कोर्ट ने चिक्कबल्लापुरा जिले में 15 जनवरी को ईशा योग केंद्र की आदियोगी प्रतिमा का अनावरण करने की अनुमति दी। हालांकि, उच्च न्यायालय ने उस स्थल पर निर्माण गतिविधियों को लेकर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है।

न्यायालय ने 11 जनवरी को निर्माण के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका पर यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया था। एक जनहित याचिका में आरोप लगाया गया था कि इसने (ईशा योग केंद्र) वनों और भूमि अधिग्रहण से संबंधित विभिन्न नियमों और कानूनों का उल्लंघन किया है।